ETV Bharat / bharat

Bulli Bai app case: मुंबई पुलिस ने उत्तराखंड से की दूसरी गिरफ्तारी, कॉलेज छात्र है आरोपी - मुंबई पुलिस का एक्शन

बुली बाई एप मामले (Bulli Bai App case) में मुंबई पुलिस का एक्शन हुआ है. उत्तराखंड से एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने पौड़ी जिले के कोटद्वार से गिरफ्तार किया है. 21 साल के इस युवक का नाम मयंक रावत बताया जा रहा है. इस मामले में अब तक तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. एक गिरफ्तारी बेंगलुरू से और दो उत्तराखंड से हुई हैं.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 11:08 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 1:29 PM IST

देहरादून: बुली बाई एप मामले (Bulli Bai app case) में मुंबई पुलिस पौड़ी जिले के कोटद्वार पहुंची है. देर रात मुंबई पुलिस ने यहां से एक युवक को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने कोटद्वार के नींबूचौड़ इलाके से इस युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये युवक दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ता है. 21 साल के इस युवक का नाम मयंक बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Bulli Bai App: मुंबई पुलिस ने रुद्रपुर की युवती को किया गिरफ्तार, पूछताछ में किए बड़े खुलासे

बता दें कि बुली बाई एप मामले में ये उत्तराखंड से दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले मंगलवार को मुंबई पुलिस की साइबर टीम ने उधम सिंह नगर इलाके से बुली बाई एप का संचालन करने वाली एक संदिग्ध युवती को गिरफ्तार किया था. इस मामले में सबसे पहली गिरप्तारी बेंगुलरु से हुई थी.

'जट खालसा 7' नाम से अकाउंट बनाया: एसपी सिटी ममता बोहरा के मुताबिक आरोपी युवती 'जट खालसा 7' नाम से अकाउंट संचालित कर रही थी, जिससे कई फोटो शेयर की गईं थीं. एसपी सिटी ममता बोहरा के अनुसार लड़की ने पुलिस को बताया कि जहां से बुली बाई ऐप का अकाउंट जनरेट हुआ है, वह उसके भी संपर्क में थी और बेंगलुरु से गिरफ्तार विशाल कुमार से भी उसकी बातचीत होती थी.

नेपाली दोस्त कौन?: युवती ने हाल ही में 12वीं पास की है. पुलिस की तरफ से जो जानकारी मिली है कि उसके मुताबिक उसकी कुछ दिनों पहले नेपाली लड़के Giyou से दोस्ती हुई थी. उसी ने युवती को अपना टि्वटर अकाउंट छोड़ने की बात कहकर फेक अकाउंट बनाने को कहा था. साथ ही उससे उसका लॉग इन आईडी मांगा था. इसके बाद लड़की ने infinitude07 ट्विटर अकाउंट को परिवर्तित कर JATTkhalsa7 नाम से नया अकाउंट बनाया था. उसी अकाउंट के जरिए Bulli bai app पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो डाली गई.

परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर: पुलिस के मुताबिक युवती के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. उनके घर का खर्च भी वात्सल्य योजना से चलता है. वहीं इसमें मुंबई पुलिस ने आईपीसी 153ए, 153बी, 295ए, 509, 500, 354डी, और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है. यह सब गंभीर धाराएं हैं.

मुंबई पुलिस साइबर सेल के डीसीपी के मुताबिक दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साइबर सेल के डीसीपी के मुताबिक बुली बाई पर पत्रकारों सहित 100 प्रमुख मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें नीलामी के लिए अपलोड की गईं थीं. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृह एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सतेज पाटिल में 'बुली बाई' ऐप को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.

येभी पढ़ें: Sulli के बाद Bulli Bai, मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अभद्र कमेंट

देहरादून: बुली बाई एप मामले (Bulli Bai app case) में मुंबई पुलिस पौड़ी जिले के कोटद्वार पहुंची है. देर रात मुंबई पुलिस ने यहां से एक युवक को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने कोटद्वार के नींबूचौड़ इलाके से इस युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये युवक दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ता है. 21 साल के इस युवक का नाम मयंक बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Bulli Bai App: मुंबई पुलिस ने रुद्रपुर की युवती को किया गिरफ्तार, पूछताछ में किए बड़े खुलासे

बता दें कि बुली बाई एप मामले में ये उत्तराखंड से दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले मंगलवार को मुंबई पुलिस की साइबर टीम ने उधम सिंह नगर इलाके से बुली बाई एप का संचालन करने वाली एक संदिग्ध युवती को गिरफ्तार किया था. इस मामले में सबसे पहली गिरप्तारी बेंगुलरु से हुई थी.

'जट खालसा 7' नाम से अकाउंट बनाया: एसपी सिटी ममता बोहरा के मुताबिक आरोपी युवती 'जट खालसा 7' नाम से अकाउंट संचालित कर रही थी, जिससे कई फोटो शेयर की गईं थीं. एसपी सिटी ममता बोहरा के अनुसार लड़की ने पुलिस को बताया कि जहां से बुली बाई ऐप का अकाउंट जनरेट हुआ है, वह उसके भी संपर्क में थी और बेंगलुरु से गिरफ्तार विशाल कुमार से भी उसकी बातचीत होती थी.

नेपाली दोस्त कौन?: युवती ने हाल ही में 12वीं पास की है. पुलिस की तरफ से जो जानकारी मिली है कि उसके मुताबिक उसकी कुछ दिनों पहले नेपाली लड़के Giyou से दोस्ती हुई थी. उसी ने युवती को अपना टि्वटर अकाउंट छोड़ने की बात कहकर फेक अकाउंट बनाने को कहा था. साथ ही उससे उसका लॉग इन आईडी मांगा था. इसके बाद लड़की ने infinitude07 ट्विटर अकाउंट को परिवर्तित कर JATTkhalsa7 नाम से नया अकाउंट बनाया था. उसी अकाउंट के जरिए Bulli bai app पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो डाली गई.

परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर: पुलिस के मुताबिक युवती के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. उनके घर का खर्च भी वात्सल्य योजना से चलता है. वहीं इसमें मुंबई पुलिस ने आईपीसी 153ए, 153बी, 295ए, 509, 500, 354डी, और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है. यह सब गंभीर धाराएं हैं.

मुंबई पुलिस साइबर सेल के डीसीपी के मुताबिक दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साइबर सेल के डीसीपी के मुताबिक बुली बाई पर पत्रकारों सहित 100 प्रमुख मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें नीलामी के लिए अपलोड की गईं थीं. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृह एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सतेज पाटिल में 'बुली बाई' ऐप को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.

येभी पढ़ें: Sulli के बाद Bulli Bai, मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अभद्र कमेंट

Last Updated : Jan 5, 2022, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.