ETV Bharat / bharat

शरद पवार के खिलाफ ट्वीट करने का आरोपी फार्मेसी का छात्र गिरफ्तार

शरद पवार के खिलाफ 'आपत्तिजनक' पोस्ट लिखने के आरोप में फार्मेसी का छात्र को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को एनसीपी प्रमुख के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. शरद पवार के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में अभी तक की यह दूसरी गिरफ्तारी है.

author img

By

Published : May 19, 2022, 7:57 AM IST

फार्मेसी का छात्र गिरफ्तार
फार्मेसी का छात्र गिरफ्तार

मुंबई : मराठी अभिनेत्री केतकी चितले की गिरफ्तारी के बाद फार्मेसी के छात्र को पुलिस ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने बुधवार को फार्मेसी के 23 वर्षीय एक छात्र निखिल भामरे को हिरासत में लिया है. बता दें कि नासिक में पुलिस ने पवार के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने पर पहले ही छात्र भामरे को गिरफ्तार किया था. उसके बाद नासिक से मुंबई पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है. इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने बुधवार को मीडिया को दी. मुंबई पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी निखिल भामरे, नासिक जिले के सतना गांव का निवासी है और नासिक की ग्रामीण पुलिस ने उसे पहले हिरासत में लिया था. जहां से मुंबई पुलिस ने अपने कस्टडी में ले लिया है.

फार्मेसी के फाइनल ईयर के छात्र भामरे को शनिवार को उत्तरी महाराष्ट्र में नासिक पुलिस के अधिकारियों ने पवार के खिलाफ "आपत्तिजनक" ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया था. राकांपा नेता और महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने एक ट्वीट के माध्यम से पुलिस को निर्देश दिया था कि पवार के खिलाफ टिप्पणी के आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे. मंत्री आव्हाड ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए ट्वीट में मुंबई, ठाणे और पुणे के पुलिस आयुक्तों और राज्य के डीजीपी का भी उल्लेख किया था. नासिक पुलिस के साथ भामरे की रिमांड बुधवार को समाप्त हो गई जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक मामला दर्ज किया. अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग के लिए वहां की एक अदालत में आवेदन दिया गया है.

मुंबई : मराठी अभिनेत्री केतकी चितले की गिरफ्तारी के बाद फार्मेसी के छात्र को पुलिस ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने बुधवार को फार्मेसी के 23 वर्षीय एक छात्र निखिल भामरे को हिरासत में लिया है. बता दें कि नासिक में पुलिस ने पवार के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने पर पहले ही छात्र भामरे को गिरफ्तार किया था. उसके बाद नासिक से मुंबई पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है. इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने बुधवार को मीडिया को दी. मुंबई पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी निखिल भामरे, नासिक जिले के सतना गांव का निवासी है और नासिक की ग्रामीण पुलिस ने उसे पहले हिरासत में लिया था. जहां से मुंबई पुलिस ने अपने कस्टडी में ले लिया है.

फार्मेसी के फाइनल ईयर के छात्र भामरे को शनिवार को उत्तरी महाराष्ट्र में नासिक पुलिस के अधिकारियों ने पवार के खिलाफ "आपत्तिजनक" ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया था. राकांपा नेता और महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने एक ट्वीट के माध्यम से पुलिस को निर्देश दिया था कि पवार के खिलाफ टिप्पणी के आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे. मंत्री आव्हाड ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए ट्वीट में मुंबई, ठाणे और पुणे के पुलिस आयुक्तों और राज्य के डीजीपी का भी उल्लेख किया था. नासिक पुलिस के साथ भामरे की रिमांड बुधवार को समाप्त हो गई जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक मामला दर्ज किया. अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग के लिए वहां की एक अदालत में आवेदन दिया गया है.

यह भी पढ़ें-पवार पर 'आपत्तिजनक' पोस्ट के मामले में अभिनेत्री को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा

पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.