ETV Bharat / bharat

मुकुल रॉय के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, विधायक के रूप में इस्तीफा दें: बंगाल भाजपा - विधायक के रूप में इस्तीफा दें

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy's) की तृणमूल कांग्रेस में वापसी पर भाजपा के प्रदेश दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा कि इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं अन्य भाजपा नेताओं ने कहा कि रॉय को भाजपा के सभी पद छोड़ देने चाहिए.

बंगाल भाजपा
बंगाल भाजपा
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 5:11 AM IST

कोलकाता : भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy's) की तृणमूल कांग्रेस में वापसी पर शुक्रवार को भगवा खेमे में मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा कि इसका संगठन पर कोई असर नहीं होगा, वहीं पूर्व सांसद अनुपम हाजरा ने दावा किया कि गुटबाजी की राजनीति से पार्टी को नुकसान हो रहा है.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने रॉय को अपनी तरफ से बधाई देते हुए कहा कि उन्हें तत्काल भाजपा के सभी पदों को छोड़ देना चाहिए. मजूमदार ने कहा, 'मुकुल बाबू दिग्गज नेता हैं. वह बंगाल की राजनीति का जाना पहचाना चेहरा हैं. हम उन्हें नयी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन क्या उन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी पदों को तत्काल नहीं छोड़ देना चाहिए? क्या उन्हें विधायक के तौर पर इस्तीफा नहीं देना चाहिए क्योंकि वह कमल के निशान पर सीट जीते हैं.'

पढ़ें - भाजपा में 'उपेक्षित' चल रहे मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी, ममता बोलीं- घर का लड़का है

भाजपा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का ओहदा रखने वाले मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में लौट गए. पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने यहां उनका स्वागत किया। वह 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे. और भी कई नेताओं के भाजपा में लंबे समय तक नहीं टिक पाने के रॉय के दावों पर कटाक्ष करते हुए मजूमदार ने कहा, 'हम जानना चाहते हैं कि क्या वह अपने मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी दल के सदस्यों को रास्ते से हटाने की तृणमूल कांग्रेस की नयी राजनीति की ओर इशारा कर रहे हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy's) की तृणमूल कांग्रेस में वापसी पर शुक्रवार को भगवा खेमे में मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा कि इसका संगठन पर कोई असर नहीं होगा, वहीं पूर्व सांसद अनुपम हाजरा ने दावा किया कि गुटबाजी की राजनीति से पार्टी को नुकसान हो रहा है.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने रॉय को अपनी तरफ से बधाई देते हुए कहा कि उन्हें तत्काल भाजपा के सभी पदों को छोड़ देना चाहिए. मजूमदार ने कहा, 'मुकुल बाबू दिग्गज नेता हैं. वह बंगाल की राजनीति का जाना पहचाना चेहरा हैं. हम उन्हें नयी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन क्या उन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी पदों को तत्काल नहीं छोड़ देना चाहिए? क्या उन्हें विधायक के तौर पर इस्तीफा नहीं देना चाहिए क्योंकि वह कमल के निशान पर सीट जीते हैं.'

पढ़ें - भाजपा में 'उपेक्षित' चल रहे मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी, ममता बोलीं- घर का लड़का है

भाजपा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का ओहदा रखने वाले मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में लौट गए. पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने यहां उनका स्वागत किया। वह 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे. और भी कई नेताओं के भाजपा में लंबे समय तक नहीं टिक पाने के रॉय के दावों पर कटाक्ष करते हुए मजूमदार ने कहा, 'हम जानना चाहते हैं कि क्या वह अपने मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी दल के सदस्यों को रास्ते से हटाने की तृणमूल कांग्रेस की नयी राजनीति की ओर इशारा कर रहे हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.