गाजीपुरः माफिया मुख्तार अंसारी को शनिवार को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में 10 साल की सजा सुनाई. इसके साथ ही मुख्तार अंसारी पर कोर्ट ने 5 लाख का जुर्माना भी लगाया. 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले दाखिल एफिडेविट के अनुसार मुख्तार बहुजन समाज पार्टी (BSP) का नेता है. तब मुख्तार ने अपना और पत्नी का पेशा खेती बताया था. अपराध के मामले में मुख्तार तो पढ़ाई में अफजाल अंसारी आगे रहे.
बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी के पास 21 करोड़ से अधिक की पूंजी है. मुख्तार पर 6.91 करोड़ रुपये की देनदारी है. 2015-16 में मुख्तार ने जब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया, तब उसके पास कुल इनकम 17.75 लाख से अधिक थी. जबकि पत्नी की आय 10.43 लाख से अधिक रही. 1984 में मुख्तार ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से बीए पास कर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. वैसे तो मुख्तार अंसार की आपराधिक मामलों की लिस्ट लंबी है. लेकिन, इनमें कुछ गंभीर मामले, जैसे- धमकी देने के 7, हत्या और हत्या के प्रयास से जुड़े 10, दंगा करने के 6 आरोप, संपत्ति गबन करने संबंधी 4 मुकदमे दर्ज हैं.
मुख्तार अंसारी को गाड़ियों का भी खूब शौक है. उसके पास 20 लाख रुपये कीमत की पजेरो स्पोर्ट्स एसयूवी भी है. इसके अलावा मुख्तार अंसारी की संपत्ति में 72 लाख रुपये की ज्वैलरी और 27.50 लाख के हथियार हैं. इनमें रिवॉल्वर, शॉटगन और पिस्टल शामिल हैं. माफिया के पास कुल 1.33 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है, जबकि अचल संपत्ति के मामले में मुख्तार की तिजोरी में करीब 20.55 करोड़ की संपत्ति शामिल है. इनमें आवासीय और कमर्शियल बिल्डिंग के साथ-साथ खेती की जमीन भी है.
मुख्तार के अलावा उसके बड़ा भाई अफजाल अंसारी का भी आपराधिक इतिहास रहा है. गाजीपुर सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने वाले अफजाल की उम्र 73 साल हो चुकी है. खुद का पेशा खेती और पत्नी के पेशे में खेती के अलावा किराए की कमाई का जिक्र किया गया है. अफजाल की कुल संपत्ति 13.79 करोड़ से अधिक है. हालांकि अफजाल के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या मुख्तार के मुकाबल थोड़े कम है. अफजाल पर 5 आपराधिक मामले दर्ज है. इनमें हत्या और हत्या की कोशिश की धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं.
बता दें कि पढ़ाई के मामले में अफजाल अंसारी माफिया मुख्तार से एक कदम आगे है. उसके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है. उसने भी गोरखपुर यूनिवर्सिटी से 1976 में पीजी की डिग्री ली थी. अफजाल के नाम पर 1.08 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है. अचल संपत्ति के नाम पर अफजाल के नाम पर 12.70 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी है. इनमें आवासीय भवन, खेती की जमीन, कॉमर्शियल बिल्डिंग जैसी संपत्ति शामिल है.
यह भी पढ़ें : फैसला सुनाते वक्त जज बोले-मुख्तार को अपराधी बनाने में अफजाल का बड़ा हाथ, नहीं निभाया बड़े भाई का फर्ज