नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी को जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की सलाहकार समिति में शामिल किया गया है. यह समिति जलवायु परिवर्तन पर पार्टियों के सम्मेलन (सीओपी28) के 28वें सत्र के अध्यक्षता के लिए मार्गदर्शन एवं सलाह देने का काम करेगी. अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के तहत नवीकरणीय ऊर्जा की बढ़ावा दे रहे हैं और अपने पारंपरिक कच्चे तेल के शोधन एवं पेट्रोकेमिकल्स कारोबार में विविधता ला रहे हैं. वह समिति में शामिल 31 अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों में एक हैं.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अध्यक्षता में सीओपी28 की सलाहकार समिति में दुनिया के सभी हिस्सों के जलवायु विशेषज्ञ शामिल होंगे. यूएई की अध्यक्षता में सीओपी28 ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि समिति में 65 प्रतिशत लोग ग्लोबल साउथ (अल्प विकसित एवं विकासशील देश) से हैं.
समिति में अंबानी के अलावा ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, सीमेंस के पर्यवेक्षी बोर्ड के चेयरमैन जो कैसर, क्रिसेंट पेट्रोलियम के अध्यक्ष बद्र जाफर, बीपी के पूर्व प्रमुख बॉब डुडले और चाइना पेट्रोकेमिकल कॉर्पोरेशन के फू चेंगयु शामिल हैं. इसके अलावा समिति में पर्यावरण विशेषज्ञ सुनीता नारायण भी शामिल हैं.
इससे पहले कोप27 का आयोजन ईजिप्ट में किया गया था. यहां पर बायोमास ईंधन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई थी. इसमें जीवाश्म ईंधन के लॉबिस्ट शामिल हुए थे. लॉबिस्टों को शामिल करने पर आयोजकों की टांग खिंचाई की गई थी. कोप28 की अध्यक्षता यूएई की सरकारी तेल कंपनी के प्रमुख सुल्तान अल जबर करेंगे. शुरुआत में उनके नाम पर भी विरोध हुआ था. यूएई दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल है, जो तेल का मुख्य रूप से उत्पादन और निर्यात करता है.
ये भी पढ़ें : Glacier Melting: ग्लेशियर पिघले तो जलमग्न हो जाएंगे भारत-पाकिस्तान और चीन! उत्तराखंड के ये हैं हालात
(अतिरिक्त इनपुट- भाषा)