श्रीनगर : पीडीपी के संस्थापक और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुफ्ती मुहम्मद सैयद की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी बेटी और पीडीपी की वर्तमान अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज मुफ्ती साहब की छठी बरसी पर कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने यहां आए थे. उन्होंने कहा कि यह सरकार है जो खुद को मजबूत मान रही है, यह मुझसे डरती है, इसने पीडीपी को टुकड़े-टुकड़े कर दिया है लेकिन फिर भी यह हमसे डरती है.
इससे पहले महबूबा मुफ्ती को बजभरा के दरशकोह बाग के बाहर पुलिस ने रोका दिया था. इस दौरान कई घंटों तक उनके और पुलिस के बीच बातचीत हुई जिसके बाद महबूबा मुफ्ती को उनके कुछ समर्थकों के साथ आगे बढ़ने दिया गया.
पढ़ें :- गांधी का भारत अब गोडसे के भारत में बदल रहा है : महबूबा मुफ्ती
हालांकि, पीडीपी का कहना है कि उसके ज्यादातर कार्यकर्ताओं को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है. बाद में महबूबा मुफ्ती ने अपने पिता की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.