ETV Bharat / bharat

खेल रहे बच्चों पर गिरी मिट्टी की दीवार, सगे भाइयों समेत तीन की मौत - three children die

बहराइच में खेल रहे बच्चों पर अचानक मिट्टी की दीवार गिर गई. हादसे में सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई. दो मासूमों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

fd
fd
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 9:39 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 10:13 PM IST

बहराइच में मिट्टी की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई.

बहराइच : जिले के रूपईडीहा थाना क्षेत्र में खेल रहे बच्चों पर मिट्टी की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई. इस घटना में तीन मासूमों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरने वाले दो बच्चे सगे भाई थे. हादसे के बाद घर में चीख पुकार मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

घटना ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर के मजरा सलारपुर की है. यहां के वारिस अली का काफी पुराना मिट्टी का बना मकान है. गुरुवार दोपहर पांच बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे. इसमें इसी गांव के रहने वाले शमशाद के दो बेटे मुख्तार (10) और अफ्तार अली (8), समरुद्दीन का बेटा मेराजुद्दीन (6), दरगाह के गगनचक गांव निवासी नूरजादे के बेटे नसरुद्दीन (10) व दो वर्षीय इमामुद्दीन शामिल थे. इसी दौरान अचानक मिट्टी की पुरानी दीवार भरभराकर बच्चों पर गिर गई.

दीवार गिरने से सभी बच्चे मलबे में दब गए. बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों काे बाहर निकाला, लेकिन तब तक सगे भाइयों मुख्तार, अफ्तार और उनके ममेरे भाई नसरुद्दीन की मौत हो गई. जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर देख परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल ले गए. हादसे में तीन बच्चों की मौत से घर में कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह और एसडीएम नानपारा अजीत परेश घटनास्थल पर पहुंचे. घरवालों ने बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. एसओ ने बताया कि बहुत समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि मिट्टी की पुरानी दीवार थी, जो अचानक ढह गई. इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई. घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : सीतापुर और बहराइच में सड़क हादसा : छह लोगों की मौत, घायलों को कराया गया भर्ती

यह भी पढ़ें : बहराइच में एडीओ पंचायत समेत दो के खिलाफ चोरी का केस दर्ज

बहराइच में मिट्टी की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई.

बहराइच : जिले के रूपईडीहा थाना क्षेत्र में खेल रहे बच्चों पर मिट्टी की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई. इस घटना में तीन मासूमों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरने वाले दो बच्चे सगे भाई थे. हादसे के बाद घर में चीख पुकार मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

घटना ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर के मजरा सलारपुर की है. यहां के वारिस अली का काफी पुराना मिट्टी का बना मकान है. गुरुवार दोपहर पांच बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे. इसमें इसी गांव के रहने वाले शमशाद के दो बेटे मुख्तार (10) और अफ्तार अली (8), समरुद्दीन का बेटा मेराजुद्दीन (6), दरगाह के गगनचक गांव निवासी नूरजादे के बेटे नसरुद्दीन (10) व दो वर्षीय इमामुद्दीन शामिल थे. इसी दौरान अचानक मिट्टी की पुरानी दीवार भरभराकर बच्चों पर गिर गई.

दीवार गिरने से सभी बच्चे मलबे में दब गए. बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों काे बाहर निकाला, लेकिन तब तक सगे भाइयों मुख्तार, अफ्तार और उनके ममेरे भाई नसरुद्दीन की मौत हो गई. जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर देख परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल ले गए. हादसे में तीन बच्चों की मौत से घर में कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह और एसडीएम नानपारा अजीत परेश घटनास्थल पर पहुंचे. घरवालों ने बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. एसओ ने बताया कि बहुत समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि मिट्टी की पुरानी दीवार थी, जो अचानक ढह गई. इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई. घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : सीतापुर और बहराइच में सड़क हादसा : छह लोगों की मौत, घायलों को कराया गया भर्ती

यह भी पढ़ें : बहराइच में एडीओ पंचायत समेत दो के खिलाफ चोरी का केस दर्ज

Last Updated : Dec 28, 2023, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.