ETV Bharat / bharat

Ujjain Murder case : आखिर ऐसा क्या हुआ कि छोटी बहन ने ही दी थी बड़े भाई के मर्डर की सुपारी, हुआ सनसनीखेज खुलासा - हत्या में 5 आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन जिले के थाना माकड़ौन पुलिस ने अज्ञात शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा किया है. ये शव 14 अक्टूम्बर को ग्राम चिरडी के पास तनोडिया रोड पर एक नाले के समीप मिला था. पुलिस ने जब शव की शिनाख़्त की तो उसकी पहचान बैतूल निवासी आदतन अपराधी के रूप में हुई. पुलिस ने हर एक एंगल से जांच की लेकिन अंत मे पुलिस को हैरान कर देने वाले साक्ष्य मिले और आरोपी निकली मृतक बदमाश की ही छोटी सगी बहन. कुल 5 लोगों ने हत्याकांड को अंजाम दिया. (Big disclosure of dead body) (Sister killed her brother) (Sister Tired of harassment) (5 Accused arrest ujjain)

Big disclosure of dead body
बहन को परेशान करता था भाई
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 10:21 PM IST

उज्जैन। अपने सगे भाई की प्रताड़ना से परेशान छोटी बहन ने उसकी हत्या की साजिश रची. इसी के तहत वह अपने भाई को श्री महाकालेश्वर दर्शन के बहाने उज्जैन लाई. उसने भाई को अपने मित्रों से मिलवाया, जहां उसे शराब पिलाई, जिससे वह बेसुध हो गया. मौका देखकर उसके गले पर कट मारा व बेसुध अवस्था में बदमाशों ने बहन के साथ उसके ऊपर पत्थर, हथौड़ी, गाड़ी के जेक से हमला किया. बहन ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसका भाई मां- पिता को पीटता था. शराब के लिए उससे भी पैसे मांगता था. नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करता. इसलिए उसको रास्ते से हटाने की ठानी.

बहन को परेशान करता था भाई

मृतक पर दर्ज थे 8 आपराधिक केस : बैतूल का बदमाश प्रशांत उर्फ मोनू वर्मा पर 8 अपराध दर्ज हैं. वह आये दिन अपने मां व पिता को पैसो के लिए शराब पीकर मारता था. छोटी बहन प्रिया वर्मा इंदौर में रहकर खुद का व्यापार करती है. वह जब बैतूल जाती तो उसका भाई मोनू उसे भी पीटता था और पैसा मांगता. बहन ने एक बार माता-पिता के साथ थाने पर FIR दर्ज कारवाई थी. लेकिन वह नहीं सुधरा. जब हद हो गई तो बहन प्रिया वर्मा ने उसके उज्जैन व बैतूल निवासी मित्रों के साथ साजिश रची. बहन ने दो लाख रुपए दोस्त के माध्यम से बदमाशो को दिलवाए और भाई को श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करवाने के बहाने उज्जैन लाने के लिए 12 अक्टूम्बर को राजी किया.

Rewa Blind Murder: करवा चौथ के दिन महिला ने दूसरे प्रेमी साथ मिलकर की पहले प्रेमी की हत्या, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

शराब पीकर बेसुध किया फिर हमला : बीते 13 अक्टूबर को दोनों ने दर्शन किए. फिर मित्रों के साथ शराब पिलाई गई. जब भाई बेसुध हो गया तो उसका फायदा उठाकर उसने उसके गले में एक कट मारा. क्योंकि भाई बेसुध था तो कुछ कर नहीं पाया और कुछ दूरी पर जाकर उसको माकड़ोन थाना क्षेत्र में फेंक दिया. जब अधमरा दिखा तो हथौड़ी टॉमी व पत्थर से भी आरोपियों ने हमला किया और वहां से पांचों आरोपी फरार हो गए. आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं छोटू उर्द शरद पिता शोभाराम, अखिलेश पिता भारत सिंह चौहान, दिलीप उर्फ दीपक पिता गुलाब सिंह राजपूत, रिपी पिता राजेश सिसोदिया, प्रिया वर्मा. (Big disclosure of dead body) ( Sister killed her brother) (Sister Tired of harassment) (5 Accused arrest ujjain)

उज्जैन। अपने सगे भाई की प्रताड़ना से परेशान छोटी बहन ने उसकी हत्या की साजिश रची. इसी के तहत वह अपने भाई को श्री महाकालेश्वर दर्शन के बहाने उज्जैन लाई. उसने भाई को अपने मित्रों से मिलवाया, जहां उसे शराब पिलाई, जिससे वह बेसुध हो गया. मौका देखकर उसके गले पर कट मारा व बेसुध अवस्था में बदमाशों ने बहन के साथ उसके ऊपर पत्थर, हथौड़ी, गाड़ी के जेक से हमला किया. बहन ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसका भाई मां- पिता को पीटता था. शराब के लिए उससे भी पैसे मांगता था. नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करता. इसलिए उसको रास्ते से हटाने की ठानी.

बहन को परेशान करता था भाई

मृतक पर दर्ज थे 8 आपराधिक केस : बैतूल का बदमाश प्रशांत उर्फ मोनू वर्मा पर 8 अपराध दर्ज हैं. वह आये दिन अपने मां व पिता को पैसो के लिए शराब पीकर मारता था. छोटी बहन प्रिया वर्मा इंदौर में रहकर खुद का व्यापार करती है. वह जब बैतूल जाती तो उसका भाई मोनू उसे भी पीटता था और पैसा मांगता. बहन ने एक बार माता-पिता के साथ थाने पर FIR दर्ज कारवाई थी. लेकिन वह नहीं सुधरा. जब हद हो गई तो बहन प्रिया वर्मा ने उसके उज्जैन व बैतूल निवासी मित्रों के साथ साजिश रची. बहन ने दो लाख रुपए दोस्त के माध्यम से बदमाशो को दिलवाए और भाई को श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करवाने के बहाने उज्जैन लाने के लिए 12 अक्टूम्बर को राजी किया.

Rewa Blind Murder: करवा चौथ के दिन महिला ने दूसरे प्रेमी साथ मिलकर की पहले प्रेमी की हत्या, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

शराब पीकर बेसुध किया फिर हमला : बीते 13 अक्टूबर को दोनों ने दर्शन किए. फिर मित्रों के साथ शराब पिलाई गई. जब भाई बेसुध हो गया तो उसका फायदा उठाकर उसने उसके गले में एक कट मारा. क्योंकि भाई बेसुध था तो कुछ कर नहीं पाया और कुछ दूरी पर जाकर उसको माकड़ोन थाना क्षेत्र में फेंक दिया. जब अधमरा दिखा तो हथौड़ी टॉमी व पत्थर से भी आरोपियों ने हमला किया और वहां से पांचों आरोपी फरार हो गए. आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं छोटू उर्द शरद पिता शोभाराम, अखिलेश पिता भारत सिंह चौहान, दिलीप उर्फ दीपक पिता गुलाब सिंह राजपूत, रिपी पिता राजेश सिसोदिया, प्रिया वर्मा. (Big disclosure of dead body) ( Sister killed her brother) (Sister Tired of harassment) (5 Accused arrest ujjain)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.