ETV Bharat / bharat

लोकतंत्र के पर्व के लिए दौड़ा सिंगरौली, 79 हजार लोगों ने मिलकर बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड - 79 हजार लोगों ने मिलकर बनाया रिकॉर्ड

Singrauli New Record: सिंगरौली ने लोकतंत्र के पर्व यानि मतदान जागरुकता के लिए दौड़कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है, इस दौरान जिले के 7 सौ से ज्यादा गांव और शहर के कुल 79 हजार लोगों ने एक साथ दौड़ लगाई.

Singrauli made Golden Book of World Record
लोकतंत्र के पर्व के लिए दौड़ा सिंगरौली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 2:19 PM IST

लोकतंत्र के पर्व के लिए दौड़ा सिंगरौली

सिंगरौली। एमपी की ऊर्जाधानी कहे जाने वाली सिंगरौली ने आज अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. लोकतंत्र के पर्व को सेलिब्रेट करते हुए सिंगरौली जिला प्रशासन ने 'सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी' का आयोजन किया, जहां 700 से ज्यादा ग्राम पंचायत एवं दो नगर परिषद तथा नगर निगम क्षेत्र मिलाकर कुल 79 हजार से ज्यादा लोग इस लोकतंत्र दौड़ में शामिल रहे. अलग-अलग क्षेत्र में एक साथ हुई इस दौड़ ने नया कीर्तिमान हासिल किया है और सिंगरौली जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है.

जिला पंचायत के सीईओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि "यह दौड़ के आयोजन को लेकर पूरी तरह से तैयारी की गई थी और उम्मीद थी सिंगरौलीवासी ज्यादा से ज्यादा शामिल होकर इस दौड़ को रिकॉर्ड में तब्दील करेंगे और ऐसा ही हुआ. सिंगरौली के लिए यह बहुत बड़ी बात है, इस दौड़ को देखकर लगा कि इस बार का जो विधानसभा चुनाव है, उसमें जिले भर में 75 प्रतिशत से ज्यादा का मतदान अवश्य होगा."

बेहतर चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा करें मतदान: लोकतंत्र के पर्व पर आयोजित हुए "सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी" कार्यक्रम में बुजुर्ग वर्ग, महिला वर्ग, युवा वर्ग एवं स्कूली कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. सभी ने जिला प्रशासन की इस पहल को और इस कार्यक्रम को आयोजन को सराहा और लोगों से आने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी अपील की. लोकतंत्र के इस दौड़ में शामिल लोगों का कहना था कि "5 वर्ष के लिए हमें सरकार बनाना है, इसलिए हम बेहतर चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें."

Read More:

सिंगरौली से पूरे प्रदेश को संदेश: सिंगरौली जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने इस पूरे आयोजन को लेकर बताया कि "कोई भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना आसान नहीं होता, सिंगरौली जिला प्रशासन इस आयोजन को लेकर कई दिनों से तैयारी में था और आज का दिन सिंगरौली जिले के लिए बड़े सौभाग्य का दिन है. पूरे सिंगरौली के लोगों से यह उम्मीद थी कि लोकतंत्र के इस दौड़ में ढेरों संख्या में सिंगरौलीवासी शामिल रहे, जिसके बदौलत हम सभी ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. पूरे जिले से 79 हजार लोगों ने एक साथ लोकतंत्र के पर्व पर साथ दौड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सिंगरौली से पूरे प्रदेश को बड़ा संदेश दिया है."

मतदाता जागरूकता के तहत हो रहे कई कार्यक्रम: सिंगरौली जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत अन्य कई कार्यक्रम किए गए हैं, जिसमें प्रतियोगिताएं भी की गई है. इसमें कई लोगों ने क्विज प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले लोगों को पुरस्कार वितरण का भी किया गया. इसके अलावा सिंगरौली में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने को जिला प्रशासन लागातार कई कार्यक्रम चला रहा है.

लोकतंत्र के पर्व के लिए दौड़ा सिंगरौली

सिंगरौली। एमपी की ऊर्जाधानी कहे जाने वाली सिंगरौली ने आज अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. लोकतंत्र के पर्व को सेलिब्रेट करते हुए सिंगरौली जिला प्रशासन ने 'सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी' का आयोजन किया, जहां 700 से ज्यादा ग्राम पंचायत एवं दो नगर परिषद तथा नगर निगम क्षेत्र मिलाकर कुल 79 हजार से ज्यादा लोग इस लोकतंत्र दौड़ में शामिल रहे. अलग-अलग क्षेत्र में एक साथ हुई इस दौड़ ने नया कीर्तिमान हासिल किया है और सिंगरौली जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है.

जिला पंचायत के सीईओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि "यह दौड़ के आयोजन को लेकर पूरी तरह से तैयारी की गई थी और उम्मीद थी सिंगरौलीवासी ज्यादा से ज्यादा शामिल होकर इस दौड़ को रिकॉर्ड में तब्दील करेंगे और ऐसा ही हुआ. सिंगरौली के लिए यह बहुत बड़ी बात है, इस दौड़ को देखकर लगा कि इस बार का जो विधानसभा चुनाव है, उसमें जिले भर में 75 प्रतिशत से ज्यादा का मतदान अवश्य होगा."

बेहतर चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा करें मतदान: लोकतंत्र के पर्व पर आयोजित हुए "सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी" कार्यक्रम में बुजुर्ग वर्ग, महिला वर्ग, युवा वर्ग एवं स्कूली कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. सभी ने जिला प्रशासन की इस पहल को और इस कार्यक्रम को आयोजन को सराहा और लोगों से आने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी अपील की. लोकतंत्र के इस दौड़ में शामिल लोगों का कहना था कि "5 वर्ष के लिए हमें सरकार बनाना है, इसलिए हम बेहतर चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें."

Read More:

सिंगरौली से पूरे प्रदेश को संदेश: सिंगरौली जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने इस पूरे आयोजन को लेकर बताया कि "कोई भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना आसान नहीं होता, सिंगरौली जिला प्रशासन इस आयोजन को लेकर कई दिनों से तैयारी में था और आज का दिन सिंगरौली जिले के लिए बड़े सौभाग्य का दिन है. पूरे सिंगरौली के लोगों से यह उम्मीद थी कि लोकतंत्र के इस दौड़ में ढेरों संख्या में सिंगरौलीवासी शामिल रहे, जिसके बदौलत हम सभी ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. पूरे जिले से 79 हजार लोगों ने एक साथ लोकतंत्र के पर्व पर साथ दौड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सिंगरौली से पूरे प्रदेश को बड़ा संदेश दिया है."

मतदाता जागरूकता के तहत हो रहे कई कार्यक्रम: सिंगरौली जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत अन्य कई कार्यक्रम किए गए हैं, जिसमें प्रतियोगिताएं भी की गई है. इसमें कई लोगों ने क्विज प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले लोगों को पुरस्कार वितरण का भी किया गया. इसके अलावा सिंगरौली में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने को जिला प्रशासन लागातार कई कार्यक्रम चला रहा है.

Last Updated : Nov 4, 2023, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.