हरिद्वार : अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने आर्यन खान ड्रग्स मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज हरिद्वार स्थित अपने आश्रम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन के ड्रग्स मामले को लेकर कहा कि बेटा चाहे शाहरुख खान या किसी हिन्दू का क्यों ना हो, ऐसे मामले में कार्रवाई होनी चाहिए.
साक्षी महाराज ने कहा कि नशे ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को हिंदू-मुस्लिम के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर गलती हुई तो उसमें कानून अपना कार्य करेगा. इस दौरान उनकी जुबान भी फिसल गई, उन्होंने शाहरुख के बेटे की जगह सलमान का बेटा बोल दिया.
उन्होंने कहा कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता ने तो कह दिया है कि वह दलित हैं. अगर वो हिन्दू हैं तो मुसलमान कैसे हो सकते हैं? जो तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं वे लोग इस तरह का प्रयास करते रहते हैं. साक्षी महाराज ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में ऐतिहासिक विकास किए हैं. उनके विकास पर कोई बात नहीं कर रहा, हिन्दू- मुस्लिम करने की बात रह गयी है, जो नहीं होनी चाहिए. चर्चा करनी है तो विपक्ष को विकास पर करनी चाहिए. उन्होंने कहा है आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड और यूपी में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बना रही है.
वहीं, अखाड़ा परिषद को लेकर चल रहे विवाद पर सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि संत बुद्धिजीवी होते हैं और उम्मीद है कि दोनों एक हो जाएंगे. अखाड़ा परिषद का चयन चारों सम्प्रदाय संन्यासी, उदासीन, निर्मल, बैरागी से होता है, जो पहले से चला आ रहा है. महानिर्वाणी के रविन्द्र पुरी अध्यक्ष बने हैं वहीं विधिमान्य हैं. संत सभी को समझाने का प्रयास करते हैं और वही खुद आपस में उलझे यह अच्छी बात नहीं है. उम्मीद है कि जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा.
पढ़ेंः समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने नवाब मलिक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत