हरदा। सोशल मीडिया पर तेजी हो रहे वायरल वीडियो में पुलिस कांस्टेबल की हरकत देखकर एसपी ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया है. हरदा के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो तुरंत कार्रवाई की गई.
बीच सड़क पर किया तमाशा: वायरल हुए वीडियो में हरदा कस्बे की एक सड़क पर कथित रूप से शराब के नशे में धुत पुलिस कांस्टेबल और एक शर्टलेस आदमी एक-दूसरे से बहस करते दिख रहे हैं. बहस के दौरान सिपाही सड़क पर घुटनों के बल बैठ जाता है और अपनी वर्दी उतारने लगता है.
नशे में पुलिसः उपनिरीक्षक ने कोर्ट कर्मचारी से की मारपीट
पेंट तक उतार दिया : पहले तो वह अपनी कमीज उतारकर देखने वालों की तरफ फेंकता है और बाद में अपनी पैंट भी उतार देता है और फिर उस आदमी से बहस करता है. एसपी अग्रवाल ने कहा कि छह महीने पहले पुलिस कांस्टेबल मंडावी का शराब के नशे में एक्सीडेंट हो गया था. उस वक्त उसे काउंसलिंग कराने की सलाह दी गई थी.