ETV Bharat / bharat

MP Panchayat Elections 2022: गुना में 23 लाख में नीलाम हुआ सरपंच पद, मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों का गजब आइडिया - कांतिबाई मीना गुना में सरपंच बनीं

गुना की लालोनी पंचायत में कृष्ण मंदिर के निर्माण के लिए सरपंच पद 23 लाख रुपये में नीलाम हो गया. गांव में लगी पंचायत में बुजुर्ग महिलाओं से लेकर ग्रामीणों ने भाग लिया इस दौरान दो उम्मीदवार मंदिर निर्माण को लेकर सरपंच पद की नीलामी के लिए बोली लगाने लगे. 20 लाख से शुरू हुई बोल 23 लाख पर खत्म हुई. (Sarpanch post auctioned for 23 lakhs in Guna) (MP Panchayat Elections 2022)

Sarpanch post auctioned in Guna
गुना में 23 लाख में नीलाम हुआ सरपंच पद
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 6:54 PM IST

गुना। मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव (MP Panchayat Elections 2022) में अजब गजब के मामले सामने आ रहे हैं. पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश के गुना के लालोनी ग्राम पंचायत से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सरपंच पद की नीलामी 23 लाख रुपये में की गई (Sarpanch post auctioned for 23 lakhs in Guna). लालोनी ग्राम पंचायत के लोगों ने नीलामी के जरिए अपना सरपंच चुन लिया है. इसके साथ ही गांव के लोगों ने कृष्ण मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए राशि भी जुटा ली. सरपंच पद के लिए नीलामी में दो प्रत्याशी आगे आए. प्रत्याशी श्यामबाई ने 22 लाख की बोली शुरू की और दूसरी प्रत्याशी कांतिबाई मीणा 23 लाख की बोली लगाकर निर्विरोध सरपंच चुनी गईं.

गुना में 23 लाख में नीलाम हुआ सरपंच पद

मंदिर बनाने के लिए नीलामी: गुना की लालोनी गांव में गोवर्धन यानी की कृष्ण भगवान के मंदिर का निर्माण होना है. लंबे समय सेक यह काम अधूरा पड़ा हुआ है. ग्रामीण चाहते थे किसी भी तरह मंदिर का निर्माण हो जाए. पंचायत चुनाव करीब देख गांव के लोगों ने फैसला लिया कि इस बार सरपंच का चुनाव नीलामी के आधार पर किया जाए और बिना चुनाव कराए ही सरपंच भी चुन लिया जाए. उसके बाद सरपंच पद के लिए दो महिला उम्मीदवार कांति और श्यामा मैदान में थीं. ग्रामीणों ने तय किया कि जो भी प्रत्याशी मंदिर के निर्माण के लिए ज्यादा रुपए पैसे देगा उसे सरपंच चुन लिया जाएगा. (Auction of Sarpanch post in Guna )

20 लाख से बोली हुई थी शुरू: दोनों महिला के मैदान में उतरते ही गांव के सरपंच पद के लिए बोली लगनी शुरू हो गई. इसके लिए पंचायत हुई और कृष्ण मंदिर के निर्माण के लिए सरपंच पद की प्रत्याशी कांतिबाई मीना ने सबसे बड़ी बोली लगाई. सबसे पहले श्यामाबाई ने सरपंच पद के लिए 20 लाख रुपए से बोली की शुरुआत की. उसके बाद कांतिबाई ने इस से बढ़कर 21 लाख रुपए की बोली लगाई. फिर श्यामाबाई ने 22 लाख की बोली लगाई, तो वहीं कांतिबाई ने 23 लाख रुपए की बोली लगा दी और उसके बाद अंतिम फैसला हो गया.

पूरी पंचायत निर्विरोध और पिंक भी: 69 साल की कांतिबाई मीना ने सबसे बड़ी बोली लगाई. महज एक लाख रुपए के अंतर से श्यामा सरपंच बनने से चूक गईं. इसके बाद गांववालों ने कांति को निर्विरोध अपना सरपंच चुन लिया, साथ ही 13 पंच पदों पर भी महिलाएं निर्विरोध चुनी गई हैं. सरपंच और पंचों को निर्विरोध चुने जाने के बाद ललोनी ग्राम पंचायत पिंक पंचायत बन गई है. निर्विरोध चुने जाने पर पंचायत को 15 लाख रुपए भी मिलेंगे. (Sarpanch Auction By Villagers in Guna) प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है कि अगर पंच से लेकर सरपंच तक सभी पदों पर महिलाएं चुनी जाती हैं तो 12 लाख रुपये, और इन पदों के चुनाव में महिलाएं निर्विरोध जीतती हैं तो 15 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है.

सरपंच को लेकर लगी बोली: गुना से लगभग 45 किमी बमोरी की लालोनी ग्राम पंचायत में 1 हजार 320 मतदाता हैं. इस बार यहां सरपंच पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है. वहीं, 13 पंच पदों में से 3 आदिवासी और 10 ओबीसी के लिए आरक्षित थे. लालोनी पंचायत में मंदिर बनाने के लिए नीलामी में दो महिलाओं के परिजन ने भाग लिया था. ज्यादा बोली लगाने वाले प्रत्याशी को सरपंच चुन लिया गया. विरोध में किसी भी उम्मीदवार ने फॉर्म ही जमा नहीं किया.

Urban Body Election 2022:मंत्री भारत सिंह कुशवाह का बयान, मंथन के बाद महापौर और पार्षद पद के टिकट को लेकर बनी सहमति, नहीं फंसा कोई पेंच

पूर्व सरपंच ने कही ये बात: गांव के पूर्व सरपंच हरगोविंद मीणा ने बताया कि गांव के सबसे बड़े मंदिर का निर्माण होना है. ये पिछले कई सालों से अधूरा पड़ा हुआ है. इसी वजह से इस मंदिर के निर्माण के लिए पूरे गांव को इकट्ठा किया गया. इसके बाद पंचायत लगाई गई और फैसला हुआ कि गांव में निर्विरोध सरपंच चुना जाएगा ताकि मंदिर का भी निर्माण हो सके.

सरकार की तरफ से मिलेंगे लाखों रुपए: हरगोविंद मीणा ने बताया कि मंदिर का प्रोजेक्ट काफी बड़ा है. नीलामी में मिले इन 23 लाख रुपए से मंदिर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. लगभग 5 बीघा जगह में इस मंदिर का निर्माण होगा. इसके लिए जमीन भी मिल गई है. वहीं, निर्विरोध चुने जाने पर पंचायत को जो 15 लाख रुपए मिलेंगे, वे भी मंदिर में सीसी रोड बनाने में लगा दिए जाएंगे. अभी तक 38 लाख रुपए हो गए हैं. बाकी पैसा समाज के और लोगों से इकट्ठा किया जाएगा. साढ़े तीन बीघा में मंदिर बाकी डेढ़ बीघा में गोशाला का निर्माण होगा. बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण में लगभग एक करोड़ रुपए खर्च होंगे.

गुना। मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव (MP Panchayat Elections 2022) में अजब गजब के मामले सामने आ रहे हैं. पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश के गुना के लालोनी ग्राम पंचायत से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सरपंच पद की नीलामी 23 लाख रुपये में की गई (Sarpanch post auctioned for 23 lakhs in Guna). लालोनी ग्राम पंचायत के लोगों ने नीलामी के जरिए अपना सरपंच चुन लिया है. इसके साथ ही गांव के लोगों ने कृष्ण मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए राशि भी जुटा ली. सरपंच पद के लिए नीलामी में दो प्रत्याशी आगे आए. प्रत्याशी श्यामबाई ने 22 लाख की बोली शुरू की और दूसरी प्रत्याशी कांतिबाई मीणा 23 लाख की बोली लगाकर निर्विरोध सरपंच चुनी गईं.

गुना में 23 लाख में नीलाम हुआ सरपंच पद

मंदिर बनाने के लिए नीलामी: गुना की लालोनी गांव में गोवर्धन यानी की कृष्ण भगवान के मंदिर का निर्माण होना है. लंबे समय सेक यह काम अधूरा पड़ा हुआ है. ग्रामीण चाहते थे किसी भी तरह मंदिर का निर्माण हो जाए. पंचायत चुनाव करीब देख गांव के लोगों ने फैसला लिया कि इस बार सरपंच का चुनाव नीलामी के आधार पर किया जाए और बिना चुनाव कराए ही सरपंच भी चुन लिया जाए. उसके बाद सरपंच पद के लिए दो महिला उम्मीदवार कांति और श्यामा मैदान में थीं. ग्रामीणों ने तय किया कि जो भी प्रत्याशी मंदिर के निर्माण के लिए ज्यादा रुपए पैसे देगा उसे सरपंच चुन लिया जाएगा. (Auction of Sarpanch post in Guna )

20 लाख से बोली हुई थी शुरू: दोनों महिला के मैदान में उतरते ही गांव के सरपंच पद के लिए बोली लगनी शुरू हो गई. इसके लिए पंचायत हुई और कृष्ण मंदिर के निर्माण के लिए सरपंच पद की प्रत्याशी कांतिबाई मीना ने सबसे बड़ी बोली लगाई. सबसे पहले श्यामाबाई ने सरपंच पद के लिए 20 लाख रुपए से बोली की शुरुआत की. उसके बाद कांतिबाई ने इस से बढ़कर 21 लाख रुपए की बोली लगाई. फिर श्यामाबाई ने 22 लाख की बोली लगाई, तो वहीं कांतिबाई ने 23 लाख रुपए की बोली लगा दी और उसके बाद अंतिम फैसला हो गया.

पूरी पंचायत निर्विरोध और पिंक भी: 69 साल की कांतिबाई मीना ने सबसे बड़ी बोली लगाई. महज एक लाख रुपए के अंतर से श्यामा सरपंच बनने से चूक गईं. इसके बाद गांववालों ने कांति को निर्विरोध अपना सरपंच चुन लिया, साथ ही 13 पंच पदों पर भी महिलाएं निर्विरोध चुनी गई हैं. सरपंच और पंचों को निर्विरोध चुने जाने के बाद ललोनी ग्राम पंचायत पिंक पंचायत बन गई है. निर्विरोध चुने जाने पर पंचायत को 15 लाख रुपए भी मिलेंगे. (Sarpanch Auction By Villagers in Guna) प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है कि अगर पंच से लेकर सरपंच तक सभी पदों पर महिलाएं चुनी जाती हैं तो 12 लाख रुपये, और इन पदों के चुनाव में महिलाएं निर्विरोध जीतती हैं तो 15 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है.

सरपंच को लेकर लगी बोली: गुना से लगभग 45 किमी बमोरी की लालोनी ग्राम पंचायत में 1 हजार 320 मतदाता हैं. इस बार यहां सरपंच पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है. वहीं, 13 पंच पदों में से 3 आदिवासी और 10 ओबीसी के लिए आरक्षित थे. लालोनी पंचायत में मंदिर बनाने के लिए नीलामी में दो महिलाओं के परिजन ने भाग लिया था. ज्यादा बोली लगाने वाले प्रत्याशी को सरपंच चुन लिया गया. विरोध में किसी भी उम्मीदवार ने फॉर्म ही जमा नहीं किया.

Urban Body Election 2022:मंत्री भारत सिंह कुशवाह का बयान, मंथन के बाद महापौर और पार्षद पद के टिकट को लेकर बनी सहमति, नहीं फंसा कोई पेंच

पूर्व सरपंच ने कही ये बात: गांव के पूर्व सरपंच हरगोविंद मीणा ने बताया कि गांव के सबसे बड़े मंदिर का निर्माण होना है. ये पिछले कई सालों से अधूरा पड़ा हुआ है. इसी वजह से इस मंदिर के निर्माण के लिए पूरे गांव को इकट्ठा किया गया. इसके बाद पंचायत लगाई गई और फैसला हुआ कि गांव में निर्विरोध सरपंच चुना जाएगा ताकि मंदिर का भी निर्माण हो सके.

सरकार की तरफ से मिलेंगे लाखों रुपए: हरगोविंद मीणा ने बताया कि मंदिर का प्रोजेक्ट काफी बड़ा है. नीलामी में मिले इन 23 लाख रुपए से मंदिर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. लगभग 5 बीघा जगह में इस मंदिर का निर्माण होगा. इसके लिए जमीन भी मिल गई है. वहीं, निर्विरोध चुने जाने पर पंचायत को जो 15 लाख रुपए मिलेंगे, वे भी मंदिर में सीसी रोड बनाने में लगा दिए जाएंगे. अभी तक 38 लाख रुपए हो गए हैं. बाकी पैसा समाज के और लोगों से इकट्ठा किया जाएगा. साढ़े तीन बीघा में मंदिर बाकी डेढ़ बीघा में गोशाला का निर्माण होगा. बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण में लगभग एक करोड़ रुपए खर्च होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.