विदिशा। निर्वाचन आयोग से सरपंच की मिनिमम उम्र की सीमा 21वर्ष रखी गई थी और विदिशा की सिरोंज तहसील के ग्राम पंचायत सरेखोह से जब अनिल ने अपना फार्म डाला था उस दिन 21 वर्ष 6 दिन के थे. अनिल भाजपा के युवा नेता हैं और उन्होंने भाजपा के प्रदेश के दिग्गज नेता भोपाल से विधायक रामेश्वर शर्मा के भतीजे विवेक शर्मा को 12 वोटों से पराजित कर जीत का सेहरा अपने सिर बांधा है. अनिल यादव को कुल वोट 562 मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के दिग्गज नेता रामेश्वर शर्मा के भतीजे विवेक शर्मा को 550 वोट मिले हैं, ऐसे कुल मिलाकर 12 वोट से अनिल की जीत हुई. (MP Panchayat Election 2022)
भाजपा के युवा नेता हैं अनिल: अनिल यादव जो भाजपा के युवा नेता हैं, वे पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा के छोटे भाई विधायक उमाकांत शर्मा के गुट से हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 12 वोट से हराकर देश के पहले युवा सरपंच का ताज पहना है.
अनिल ने दिया जनता का धन्यवाद: अपनी जीत पर अनिल का कहना है कि "आज एसडीएम साहब ने कहा कि देश के सबसे युवा सरपंच बने हो, मैं एसडीएम साहब के साथ सभी जनता का आभार व्यक्त करता हूं."
सबसे युवा सरपंच है अनिल: वहीं सिरोंज एसडीएम प्रवीण प्रजापति का कहना है कि, "सरपंच की मिनिमम आयु है 21 वर्ष और हमारे यह युवा सरैखोह पंचायत से चुने गए अनिल यादव जिनकी उम्र 21 वर्ष 6 दिन है, तो यह हमारे सबसे युवा सरपंच हैं."