छतरपुर। कुछ सालों पहले एक बहुचर्चित फिल्म आई थी PK. जिसमें अभिनेता आमिर खान लोगों से गाल पर तमाचे ने पड़े इसके लिए दोनों गालों पर भगवान की फोटो चिपका लेते हैं. जिसके बाद मारने वाला भगवान को देखकर हाथ वापस कर लेता है. ऐसा ही कुछ अजब मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आया है जहां एक सरकारी दफ्तर में गंदगी रोकने के लिए भगवान को ही अभियान में उतारना पड़ा.
स्वच्छता अभियान का पोस्टर बॉय: दरअसल छतरपुर जनपद पंचायत के अंदर कई जगहों पर स्वच्छ भारत आभियान के तहत दीवारों में पोस्टर (पेंटिंग) बनवाए गए हैं. दफ्तर के अंदर लगाए गए पोस्टर में गांधी जी का चस्मा तो बना हुआ है लेकिन गांधी जी की जगह भगवान शिव और गणेश भगवान की आकृति पोस्टर पर बनाई गई है. ये पोस्टर उन जगहों पर लगाए गए है जहां पर जनपद में आने वाले लोग ज्यादातर पान या गुटके की पीक मारते है या गंदगी करते है. जनपद के अंदर इस तरह के पोस्टर दीवारों पर कई जगहों पर बनाए गए हैं.
भगवान भरोसे जनपद की स्वच्छता: जनपद पंचायत छतरपुर में 100 अधिक गांव आते हैं. इन गांवों में तमाम योजनाओं को पहुंचाना एवं गांव में स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी इसी की होती है लेकिन दफ्तर में पदस्थ अधिकारियों ने स्वच्छता के लिए भगवान को ही ब्रांड एंबेसडर बना दिया है. दीवारों पर बनाए गए पोस्टरों में स्लोगन के साथ भगवान शिव और गणेश की आकृति बनाई गई है. स्लोगन के नीचे लिखा गया है कि यह आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छतरपुर के निर्देशन पर लिखा गया है.
Also Read |
फिल्म PK की तर्ज पर बनवाई पेंटिग: चौकाने वाली बात यह हैं कि स्वच्छ भारत आभियान के तहत जो पोस्टर पेंटिग दिवालों पर बनवाई गई है उनमें महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह भगवान शिव और गणेश की आकृति बनवाई गई है जो बेहद हैरान करने वाली बात है. जब इसको लेकर जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ चंद्र सेन से बात की गई तो उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए तुरंत पुतवाई करवाने की बात कही.
आनन फानन में पुतवाई पेंटिंग: सीईओ चंद्रसेन ने पूर्व जनपद सीईओ के के कार्यकाल के दौरान दीवार पर पोस्टर पेंटिंग बनवाई गई थी. हालांकि मामला सामने आने पर जनपद प्रशासन ने आनन फानन में पेंटिग पर पुताई करवा दी.