ETV Bharat / bharat

MP: गुना रेलवे स्टेशन पर मिले 2 मासूम, दिल्ली से अगवा हुए बच्चों को GRP ने परिजनों को सौंपा - दिल्ली अगवा 2 मासूम गुना रेलवे स्टेशन पर मिले

दिल्ली से किडनैप किए गए मासूम 2 बच्चे गुना रेलवे स्टेशन पर मिले हैं. दोनों मासूम बच्चों को रेलवे पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. मासूम बच्चों को बहलाकर अगवा करने वाले व्यक्ति की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

kidnapped children recovered from guna
गुना रेलवे स्टेशन पर मिले 2 मासूम
author img

By

Published : May 2, 2023, 8:26 PM IST

गुना रेलवे स्टेशन पर मिले 2 मासूम

गुना। रेलवे स्टेशन पर दो मासूम बच्चे लावारिस हालत में बैठे मिले. रेलवे पुलिस ने लावारिस बच्चों से पूछताछ की तो बच्चों ने अपना नाम और अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. बच्चों ने बताया कि वे दिल्ली के रहने वाले हैं और एक अंकल के साथ ट्रेन में बैठकर गुना पहुंचे हैं. अंकल ने उन्हें टॉफी दी थी इसलिए वे अंकल के साथ आ गए. जिसके बाद मासूम बच्चों को लेकर रेलवे पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही अभिभावकों को साथ लेकर दिल्ली पुलिस गुना पहुंची. अभिभावकों ने जब अपने मासूम बच्चों को देखा तो उनकी आंखें भर आईं. गुना में दोनों बच्चों का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया जिसके बाद उन्हें अभिभावकों के साथ दिल्ली रवाना कर दिया गया.

बहला फुसलाकर किया अगवा: 29 अप्रैल को दिल्ली के सराय काले खां इलाके से 2 मासूम बच्चे अगवा कर लिए गए थे. आरोपी युवक द्वारा 4 मासूम बच्चों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की गई थी. बच्चे खेल खेल में आरोपी के साथ चल दिए. दो मासूम बच्चे घर वापिस लौट गए लेकिन दो अन्य मासूम आरोपी के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गए और ट्रेन में बैठकर दिल्ली से बाहर निकल गए.

Also Read

बच्चों को छोड़कर फरार आरोपी: मासूम बच्चों के माता पिता ने पुलिस में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस ने मासूम बच्चों की तलाश शुरू की तो पता चला कि एक युवक बच्चों को बहलाकर अपने साथ रेलवे स्टेशन की ओर ले गया है. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि आरोपी युवक बच्चों को ट्रेन में बैठाकर अपने साथ ले गया है. दिल्ली पुलिस ने पूरे भारत में बच्चों की तस्वीरें भेजी और अलर्ट जारी कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी बीना-कोटा ट्रेन में बच्चों को छोड़कर आरोपी चिप्स लेने के लिए चला गया था. यात्रियों ने बच्चों को लावारिस हालात में देखा तो GRP को सूचित किया. रेलवे पुलिस ने आरोपी युवक को तलाशने की कोशिश की लेकिन आरोपी फरार हो गया.

गुना रेलवे स्टेशन पर मिले 2 मासूम

गुना। रेलवे स्टेशन पर दो मासूम बच्चे लावारिस हालत में बैठे मिले. रेलवे पुलिस ने लावारिस बच्चों से पूछताछ की तो बच्चों ने अपना नाम और अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. बच्चों ने बताया कि वे दिल्ली के रहने वाले हैं और एक अंकल के साथ ट्रेन में बैठकर गुना पहुंचे हैं. अंकल ने उन्हें टॉफी दी थी इसलिए वे अंकल के साथ आ गए. जिसके बाद मासूम बच्चों को लेकर रेलवे पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही अभिभावकों को साथ लेकर दिल्ली पुलिस गुना पहुंची. अभिभावकों ने जब अपने मासूम बच्चों को देखा तो उनकी आंखें भर आईं. गुना में दोनों बच्चों का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया जिसके बाद उन्हें अभिभावकों के साथ दिल्ली रवाना कर दिया गया.

बहला फुसलाकर किया अगवा: 29 अप्रैल को दिल्ली के सराय काले खां इलाके से 2 मासूम बच्चे अगवा कर लिए गए थे. आरोपी युवक द्वारा 4 मासूम बच्चों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की गई थी. बच्चे खेल खेल में आरोपी के साथ चल दिए. दो मासूम बच्चे घर वापिस लौट गए लेकिन दो अन्य मासूम आरोपी के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गए और ट्रेन में बैठकर दिल्ली से बाहर निकल गए.

Also Read

बच्चों को छोड़कर फरार आरोपी: मासूम बच्चों के माता पिता ने पुलिस में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस ने मासूम बच्चों की तलाश शुरू की तो पता चला कि एक युवक बच्चों को बहलाकर अपने साथ रेलवे स्टेशन की ओर ले गया है. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि आरोपी युवक बच्चों को ट्रेन में बैठाकर अपने साथ ले गया है. दिल्ली पुलिस ने पूरे भारत में बच्चों की तस्वीरें भेजी और अलर्ट जारी कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी बीना-कोटा ट्रेन में बच्चों को छोड़कर आरोपी चिप्स लेने के लिए चला गया था. यात्रियों ने बच्चों को लावारिस हालात में देखा तो GRP को सूचित किया. रेलवे पुलिस ने आरोपी युवक को तलाशने की कोशिश की लेकिन आरोपी फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.