भोपाल। मध्यप्रदेश में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री के बाद भी प्रदेश के 16 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के कई जिलों में 40 फीसदी तक कम बारिश हुई है. हालांकि अब तक अच्छी बारिश को तरस रहे, जिलों में मॉनसून मेहरबान होता दिखाई दे रहा है. प्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सहित एक दर्जन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं बुंदेलखंड के छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, रीवा, सतना सहित डेढ़ दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उधर कई इलाकों में कम बारिश के चलते अब तक प्रदेश के कई बड़े डैम आधे ही भर पाए हैं. जल संसाधन विभाग के अनुसार प्रदेश के 47 फीसदी जलाशय ही 90 फीसदी से ज्यादा भर सके हैं, जबकि इनकी कुल संख्या 265 है.
पिछले 24 घंटे में यहां जमकर बरसे बदरा: मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई है. मंडला जिले के बिछिया में पिछले 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसी तरह शहडोल जिले में 23 सेंटीमीटर, अनूपपुर में 16 सेंटीमीटर, अमरकंटक में 15 सेंटीमीटर, जबलपुर के रीठी में 14 सेंटीमीटर, कटनी में 13 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के जबलपुर संभाग में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम बैतूल के अलावा कटनी और पन्ना जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, दतिया जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यानी इन स्थानों पर 6 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है.
प्रदेश के इन इलाकों में कम हुई बारिश: मॉनसून का अब तक आधा सीजन बीत चुका है, लेकिन अभी तक प्रदेश के कई जिलों में अभी तक बहुत अच्छी बारिश नहीं हुई है. प्रदेश में 18 जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. बुंदेलखंड के टीकमगढ़ में 29 फीसदी, छतरपुर में 22 फीसदी, दतिया में 22 फीसदी कम बारिश हुई है. इसी तरह अशोकनगर में 37 फीसदी, भोपाल में 16 फीसदी, गुना में 8 फीसदी, ग्वालियर में 17 फीसदी, खरगौन में 13 फीसदी, मंदसौर में 7 फीसदी, बालाघाट में 19 फीसदी, दमोह में 32 फीसदी, पन्ना में 22 फीसदी, रीवा में 35 फीसदी, सतना में 44 फीसदी, सीधी में 30 फीसदी, सिंगरौली में 27 फीसदी कम बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें...
|
इन 14 जिलों में हुई अच्छी बारिश: प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई हो, लेकिन प्रदेश के मालवा-निमाड़ और महाकौशल क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है. प्रदेश में अलीराजपुर में सामान्य से 26 फीसदी, भिंड में 46 फीसदी, बुरहानपुर में 57 फीसदी, देवास में 33 फीसदी, हरदा में 23 फीसदी, इंदौर में 63 फीसदी, नीमच में 35 फीसदी, रतलाम में 39 फीसदी, सीहोर में 22 फीसदी, श्योपुर में 28 फीसदी, उज्जैन में 24 फीसदी, छिंदवाड़ा में 21 फीसदी, नर्मदापुरम में 39 फीसदी, सिवनी में 27 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं कहीं जबरदस्त और कहीं कम बारिश की वजह से प्रदेश के कई जलाशय अभी भी आधे खाली पड़े हैं. जल संसाधन विभाग के मुताबिक प्रदेश में कुल 265 जलाशय हैं, इसमें से 47 जलाशय 90 फीसदी से ज्यादा भर चुके हैं, जबकि 37 अभी भी सिर्फ 10 फीसदी ही भर पाए हैं.