ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम आज रविवार को ग्वालियर की तीनों विधानसभाओं में एक सैकड़ा स्थानों पर सुना गया. मन की बात सुनने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ ही कार्यकर्तागण भी आयोजन स्थलों पर जमा हुए. लेकिन बारिश के चलते मन की बात कार्यक्रम में व्यवधान भी पहुंचा है और कई स्थानों पर बिजली गुल होने से एलईडी पर प्रसारण भी बाधित हो गया. जिसके बाद अतिथि गण छतरी लगाकर लैपटॉप पर मन की बात सुनते नजर आए.
ग्वालियर में कार्यक्रम का आयोजन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100 वें एपिसोड को सुनने के लिए देशभर में भाजपा नेता अलग-अलग स्थानों पर जमा हुए. ग्वालियर में भी एक सैकड़ा स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा विशेष इंतजाम किए गए. मुख्य कार्यक्रम दक्षिण विधानसभा के बूथ क्रमांक 29 समाधिया कॉलोनी पर हुआ, जहां क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय चंबल, संभाग प्रभारी जीतू जिराती और जिला अध्यक्ष अभय चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण मन की बात सुनने के लिए मौजूद रहे.
बारिश ने डाला खलल: कार्यक्रम के दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश शुरू होने से कार्यक्रम में व्यवधान भी पहुंचा. इसके चलते कुछ इलाकों की बिजली गुल होने के बाद एलईडी पर प्रसारण भी बाधित हुआ. बरसात के चलते भाजपा नेताओं द्वारा छतरी के नीचे बैठकर लैपटॉप पर मन की बात सुनी गई. शहर के अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग नेताओं द्वारा मन की बात कार्यक्रम में हिस्सेदारी की गई है. माता वाली गली शिंदे की छावनी में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन हुआ तो वहीं कंपू में भाजपा महाराष्ट्र के सह प्रभारी जय भान सिंह पवैया, सिंधी कॉलोनी में अनूप मिश्रा, बारादरी मुरार में बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल के नेतृत्व में मन की बात आयोजन आयोजित किया गया.