ETV Bharat / bharat

एमपी के गांवों में होगा तीसरी आंख का पहरा, क्राइम पर काबू पाने सरकार की नई पहल - एमपी सरकार की पहल

CCTV In MP Villages: एमपी में शहर से लेकर ग्रामीणों अंचलों तक बढ़ते अपराध पर रोक लगाने प्रशासन एक नया कदम उठाने जा रहा है. अब प्रदेश में ग्रामीण इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरें लगेंगे. जल्द ही इसकी शुरुआत होने वाली है.

CCTV In MP Villages
एमपी के गांव में सीसीटीवी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 6:31 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए राज्य सरकार ने दो बड़े कदम उठाने जा रही है. पहला अब प्रदेश के ग्रामीण इलाकों को भी सीसीटीवी कैमरों की जद में लाया जा रहा है. इसकी शुरूआत प्रदेश के बड़े शहरों से सटे गांवों से होने जा रही है. उधर मुख्यमंत्री के निर्देश में प्रदेश में एक बार फिर महिला बटालियन बनाए जाने की शुरूआत की जा रही है. प्रदेश में तीन महिला बटालियन बनाए जाने की कवायद की जा रही हैं. इन महिला बटालियन का नाम प्रदेश के नदियों नर्मदा, शिखा और नाप्ती के नाम पर रखा जाएगा.

CCTV In MP Villages
ग्रामीण अंचलों में भी सीसीटीवी

हर गांव पर होगी सीसीटीवी से निगरानी: अपराध अब शहरों तक सीमित नहीं रह गया है. प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी आपराधिक गतिविधियां होने लगी हैं. इसको देखते हुए अब प्रदेश के शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों को भी सीसीटीवी कैमरों की जद में लाए जाने की कवायद शुरू हो गई है. प्रदेश के 11 बड़े शहरों सहित 50 शहरों में 1161 लोकेशन पर 11 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इन कैमरों को लगातार अपडेट किया जा रहा है. साथ ही इन कैमरों की लाइव फुटेज देखने की सुविधा डीएसपी और एएसपी स्तर के अधिकारियों को उनके मोबाइल पर देखने की भी दी जा रही है.

CCTV In MP Villages
सीएम मोहन यादव ने ली बैठक

सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कई अपराधों की गुत्थी सुलझाने में मदद मिली है, हालांकि कई मामलों में पुलिस की जांच शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में पहुंचने के बाद ही ठिठक जाती है, क्योंकि जांच के दौरान ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी फुटेज ही नहीं मिलते. इसको देखते हुए अब प्रदेश के सभी गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सुरक्षा व्यवस्था की हाल ही में हुई बैठक में सीएम मोहन यादव ने इसके निर्देश दिए हैं. फिलहाल इसकी शुरूआत शहरों से सटे ग्रामीण इलाकों में होगी. इसके बाद प्रदेश के सभी गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

CCTV In MP Villages
गांव में भी लगेंगे सीसीटीवी

यहां पढ़ें...

महिला बटालियन बनाई जाएगी: उधर प्रदेश में महिला बटालियन बनाए जाने की शुरूआत की जा रही है. मुख्यमंत्री ने इसके निर्देश दिए हैं. हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब प्रदेश में महिला पुलिस बटालियन बनाई जा रही हो. पूर्व में एक महिला बटालियन बनाई गई थी. इसका नाम रानी दुर्गावती वाहिनी रखा गया था, लेकिन बाद में व्यवहारिक कठनाईयों की वजह से इसे खत्म कर दिया गया था. अब प्रदेश में एक साथ तीन महिला बटालियन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. इन बटालियन का नाम प्रदेश की प्रसिद्ध पवित्र नदियां नर्मदा, शिक्षा और ताप्ती के नाम पर रखा जाएगा. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जल्द ही इसे शासन स्तर पर भेजा जाएगा.

भोपाल। प्रदेश में कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए राज्य सरकार ने दो बड़े कदम उठाने जा रही है. पहला अब प्रदेश के ग्रामीण इलाकों को भी सीसीटीवी कैमरों की जद में लाया जा रहा है. इसकी शुरूआत प्रदेश के बड़े शहरों से सटे गांवों से होने जा रही है. उधर मुख्यमंत्री के निर्देश में प्रदेश में एक बार फिर महिला बटालियन बनाए जाने की शुरूआत की जा रही है. प्रदेश में तीन महिला बटालियन बनाए जाने की कवायद की जा रही हैं. इन महिला बटालियन का नाम प्रदेश के नदियों नर्मदा, शिखा और नाप्ती के नाम पर रखा जाएगा.

CCTV In MP Villages
ग्रामीण अंचलों में भी सीसीटीवी

हर गांव पर होगी सीसीटीवी से निगरानी: अपराध अब शहरों तक सीमित नहीं रह गया है. प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी आपराधिक गतिविधियां होने लगी हैं. इसको देखते हुए अब प्रदेश के शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों को भी सीसीटीवी कैमरों की जद में लाए जाने की कवायद शुरू हो गई है. प्रदेश के 11 बड़े शहरों सहित 50 शहरों में 1161 लोकेशन पर 11 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इन कैमरों को लगातार अपडेट किया जा रहा है. साथ ही इन कैमरों की लाइव फुटेज देखने की सुविधा डीएसपी और एएसपी स्तर के अधिकारियों को उनके मोबाइल पर देखने की भी दी जा रही है.

CCTV In MP Villages
सीएम मोहन यादव ने ली बैठक

सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कई अपराधों की गुत्थी सुलझाने में मदद मिली है, हालांकि कई मामलों में पुलिस की जांच शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में पहुंचने के बाद ही ठिठक जाती है, क्योंकि जांच के दौरान ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी फुटेज ही नहीं मिलते. इसको देखते हुए अब प्रदेश के सभी गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सुरक्षा व्यवस्था की हाल ही में हुई बैठक में सीएम मोहन यादव ने इसके निर्देश दिए हैं. फिलहाल इसकी शुरूआत शहरों से सटे ग्रामीण इलाकों में होगी. इसके बाद प्रदेश के सभी गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

CCTV In MP Villages
गांव में भी लगेंगे सीसीटीवी

यहां पढ़ें...

महिला बटालियन बनाई जाएगी: उधर प्रदेश में महिला बटालियन बनाए जाने की शुरूआत की जा रही है. मुख्यमंत्री ने इसके निर्देश दिए हैं. हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब प्रदेश में महिला पुलिस बटालियन बनाई जा रही हो. पूर्व में एक महिला बटालियन बनाई गई थी. इसका नाम रानी दुर्गावती वाहिनी रखा गया था, लेकिन बाद में व्यवहारिक कठनाईयों की वजह से इसे खत्म कर दिया गया था. अब प्रदेश में एक साथ तीन महिला बटालियन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. इन बटालियन का नाम प्रदेश की प्रसिद्ध पवित्र नदियां नर्मदा, शिक्षा और ताप्ती के नाम पर रखा जाएगा. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जल्द ही इसे शासन स्तर पर भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.