ETV Bharat / bharat

Khargone Violence: घायल शिवम के इलाज का खर्च उठाएगा मध्यप्रदेश शासन - खरगोन के शिवम को न्याय दो

मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन हुई हिंसा में घायल शिवम शुक्ला की हालत फिलहाल ठीक है. राज्य के सीएम शिवराज ने कहा है कि घायल के इलाज का खर्चा मध्यप्रदेश शासन द्वारा उठाया जाएगा. (Khargone Violence update)

Khargone Violence Shivam Shukla Injured
घायल शिवम के इलाज का खर्च उठाएगा मध्यप्रदेश शासन परिजनों ने की न्याय की मांग
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 11:03 AM IST

इंदौर: खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में घायल शिवम शुक्ला की हालत फिलहाल स्थिर है. इंदौर के सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती शिवम को वेंटिलेटर पर रखा गया था. हालांकि, हालात ठीक होने पर उन्हें वेंटिलेटर से हटाया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शिवम के इलाज का पूरा खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा. इधर शिवम को बचाने के लिए परिजन प्रार्थना कर रहे हैं. इसी के साथ शिवम के दुखी परिजनों ने राज्य सरकार से दंगाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. (Khargone Violence update)

सरकार उठाएगी शिवम के इलाज का खर्चा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खरगोन हिंसा में घायल हुए शिवम के इलाज का खर्चा मध्यप्रदेश शासन द्वारा उठाया जाएगा. उन्होंने इंदौर जिला प्रशासन को स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा है. इसे लेकर आज इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी शिवम के डॉक्टर से बात करके उनका हाल-चाल जाना.

घायल शिवम का इलाज खर्च उठाएगी MP सरकार

शिवम की हालत स्थिर: खरगोन में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा में शिवम शुक्ला दंगाइयों के पथराव का शिकार हुए थे जिसके बाद से ही उनकी हालत बिगड़ गई थी. घटना के बाद शिवम को इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक फैक्चर के बाद सिर की हड्डी ब्रेन में चली गई, जिसके कारण उन्हें होश नहीं आ रहा था, इसलिए फिलहाल सिर की क्लॉटिंग(clotting) को ऑपरेशन के जरिए निकाला है. फिलहाल शिवम की स्थिति स्थिर है, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया है.

ये भी पढ़ें- शोभा यात्रा पर हमला संयोग नहीं, प्रयोग है : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

राज्य सरकार से न्याय की मांग: इधर शिवम की बिगड़ती हालत के मद्देनजर 17 तारीख को होने वाली उनकी बहन की शादी भी निरस्त कर गई है. आज इंदौर में शिवम के भाई निलेश जोशी ने राज्य सरकार से हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि कई लोग ऐसे थे जो परिचित थे इन्होंने कई घरों को जानबूझकर निशाना बनाया, इसलिए अब राज्य सरकार को वहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.

इंदौर: खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में घायल शिवम शुक्ला की हालत फिलहाल स्थिर है. इंदौर के सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती शिवम को वेंटिलेटर पर रखा गया था. हालांकि, हालात ठीक होने पर उन्हें वेंटिलेटर से हटाया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शिवम के इलाज का पूरा खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा. इधर शिवम को बचाने के लिए परिजन प्रार्थना कर रहे हैं. इसी के साथ शिवम के दुखी परिजनों ने राज्य सरकार से दंगाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. (Khargone Violence update)

सरकार उठाएगी शिवम के इलाज का खर्चा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खरगोन हिंसा में घायल हुए शिवम के इलाज का खर्चा मध्यप्रदेश शासन द्वारा उठाया जाएगा. उन्होंने इंदौर जिला प्रशासन को स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा है. इसे लेकर आज इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी शिवम के डॉक्टर से बात करके उनका हाल-चाल जाना.

घायल शिवम का इलाज खर्च उठाएगी MP सरकार

शिवम की हालत स्थिर: खरगोन में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा में शिवम शुक्ला दंगाइयों के पथराव का शिकार हुए थे जिसके बाद से ही उनकी हालत बिगड़ गई थी. घटना के बाद शिवम को इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक फैक्चर के बाद सिर की हड्डी ब्रेन में चली गई, जिसके कारण उन्हें होश नहीं आ रहा था, इसलिए फिलहाल सिर की क्लॉटिंग(clotting) को ऑपरेशन के जरिए निकाला है. फिलहाल शिवम की स्थिति स्थिर है, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया है.

ये भी पढ़ें- शोभा यात्रा पर हमला संयोग नहीं, प्रयोग है : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

राज्य सरकार से न्याय की मांग: इधर शिवम की बिगड़ती हालत के मद्देनजर 17 तारीख को होने वाली उनकी बहन की शादी भी निरस्त कर गई है. आज इंदौर में शिवम के भाई निलेश जोशी ने राज्य सरकार से हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि कई लोग ऐसे थे जो परिचित थे इन्होंने कई घरों को जानबूझकर निशाना बनाया, इसलिए अब राज्य सरकार को वहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.