भोपाल। विमान से बुजुर्गां को तीर्थ यात्रा कराने के मामले में मध्यप्रदेश पहला राज्य बन गया है, 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को लेकर सुबह 9 बजकर 45 मिनिट पर इंडिगों की फ्लाइट ने प्रयागराज के लिए उड़ान भरी. तीर्थ यात्रियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचकर उन्हें रवाना किया, इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि अब जोड़े से भी बुजुर्ग यात्रियों को हवाई तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.
-
एक संकल्प आज पूरा हुआ है,एक सपना आज साकार हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरे माता पिता समान बुजुर्ग आज हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। pic.twitter.com/5wSR0NmBaH
">एक संकल्प आज पूरा हुआ है,एक सपना आज साकार हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 21, 2023
मेरे माता पिता समान बुजुर्ग आज हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। pic.twitter.com/5wSR0NmBaHएक संकल्प आज पूरा हुआ है,एक सपना आज साकार हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 21, 2023
मेरे माता पिता समान बुजुर्ग आज हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। pic.twitter.com/5wSR0NmBaH
सीएम ने कहा रामकृपा से आप तीर्थों के दर्शन करेंगे: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "अगली फ्लाइट में जोड़े से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. अभी एक परिवार से एक ही जाता है, अगली फ्लाइट में दादा भी जाएंगे और दादी भी जाएंगी. राम की कृपा से आप तीर्थों के दर्शन करें और प्रदेश को आपका आशीर्वाद मिलेगा." बता दें कि पहली हवाई तीर्थ यात्रा प्रयागराज के लिए रवाना हुई, इसमें 24 पुरूष और 8 महिला बुजुर्ग शामिल हैं. प्रयागराज का यह हवाई सफर 24 से 36 घंटे में पूरा होगा, हवाई जहाज में बुजुर्ग यात्रियों के साथ 1 अनुरक्षक के रूप में एक सरकारी अधिकारी भी रहेगा. इसके साथ ही यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी का टूर मैनेजर भी बुजुर्ग यात्रियों के साथ में रहेगा.
-
नर्मदा वासी चले गंगा मैया के दर्शन के लिए
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नर्मदे हर
जय गंगा मैया pic.twitter.com/2O7NG6RBZP
">नर्मदा वासी चले गंगा मैया के दर्शन के लिए
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 21, 2023
नर्मदे हर
जय गंगा मैया pic.twitter.com/2O7NG6RBZPनर्मदा वासी चले गंगा मैया के दर्शन के लिए
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 21, 2023
नर्मदे हर
जय गंगा मैया pic.twitter.com/2O7NG6RBZP
सीएम का सपना हुआ पूरा: हवाई जहाज से यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को विदाई देने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "एक संकल्प आज पूरा हुआ है, एक सपना आज साकार हुआ है. मेरे माता-पिता समान बुजुर्ग आज हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कर्तव्य है कि मनुष्य को हर प्रकार की सुख देने की कोशिश करना है." इस दौरान सीएम शिवराज ने बुजुर्गां का आशीर्वाद भी लिया.
यह है हवाई तीर्थ यात्रा का शेडयूल: वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-यात्रा के प्रथम चरण के लिये मई से जुलाई माह तक की प्रभावी कार्य-योजना बनाई है, इस क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन के लिए रवाना होंगे.
- 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 4 जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना होंगे.
- 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर की यात्रा कराई जाएगी.
- 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर के लिए यात्री रवाना होंगे.
- 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर के लिए रवाना होंगे.
- 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 2 जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना होंगे.
- 4 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 6 जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज यात्रा कराई जाएगी.
- 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे.
ट्रेन से अब तक लाखों लोग कर चुके हैं तीर्थ यात्रा: देश के गरीब बुजुर्गों के लिए वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू की गई थी, योजना में अभी तक 782 विशेष ट्रेनों में 7 लाख 82 हजार बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा कर चुके हैं.
-
भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कर्तव्य है कि मनुष्य को हर प्रकार की सुख देने की कोशिश करना है। pic.twitter.com/8wXYN0hU1D
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कर्तव्य है कि मनुष्य को हर प्रकार की सुख देने की कोशिश करना है। pic.twitter.com/8wXYN0hU1D
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 21, 2023भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कर्तव्य है कि मनुष्य को हर प्रकार की सुख देने की कोशिश करना है। pic.twitter.com/8wXYN0hU1D
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 21, 2023