ETV Bharat / bharat

MP: असामाजिक तत्वों ने चर्च के गेट पर जलाई बाइबिल, जांच में जुटी पुलिस - Anti social Elements set fire to bible

इटारसी में एक चर्च के बाहर कुछ उपद्रवियों नें क्रिश्चियन धर्म के पवित्र ग्रंथ बाइबिल को कपड़े में लपेटकर आग के हवाले कर दिया. (Itarsi Bible Burn) शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 12:16 PM IST

असामाजिक तत्वों ने चर्च के गेट पर जलाई बाइबिल

नर्मदापुरम। जिले के इटारसी ईसीआई चर्च के मेन गेट पर सोमवार को असामाजिक तत्वों ने कपड़े में लपेटकर एक बाइबिल में आग लगा दी, आग लगने की वजह से चर्च का गेट भी जल गया. घटना की जानकारी लगने के बाद इसकी शिकायत इटारसी थाने में की गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग से जले बाइबल के पेज बरामद किए हैं. जानकारी पाकर पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से जानकारी लेने की कोशिश की. फिलहाल अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. (MP Crime News)

बाउंड्रीवाल कूदकर आए आरोपी: मिशनखेड़ा निवासी 51 वर्षीय अभिषेक मार्कस ने सिटी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अभिषेक ने बताया कि आग की सूचना पड़ोसियों ने उन्हें दी. अभिषेक ने बताया कि, "चर्च के गेट पर कपड़े में लिपटी बाइबल जल रही थी चर्च के बाहर बाउंड्रीवाल गेट पर ताला लगा था, असामाजिक तत्व चर्च की बाउंड्रीवॉल कूदकर अंदर आए होंगे." फिलहाल इटारसी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

MP से चार धाम जा रही बस में लगी आग, CM बोले- सरकार खड़ी है अपने नागरिकों के साथ

शाम को मौके पर पहुंचे एएसपी: घटना सोमवार सुबह की है घटना की जानकारी मिलने के बाद शाम 8:30 बजे नर्मदापुरम से एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान सहित पुलिस की टीम चर्च पहुंची. चर्च के आसपास रहने वाले लोगों से इस संबंध में पूछताछ की गई. इस संबंध में एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि "चर्च के गेट पर कपड़े में किताब जलाने का मामला आया है, इसकी जांच की जा रही है. कुछ जले पेज मिले हैं, जो बाइबल जैसे लग रहे हैं."

असामाजिक तत्वों ने चर्च के गेट पर जलाई बाइबिल

नर्मदापुरम। जिले के इटारसी ईसीआई चर्च के मेन गेट पर सोमवार को असामाजिक तत्वों ने कपड़े में लपेटकर एक बाइबिल में आग लगा दी, आग लगने की वजह से चर्च का गेट भी जल गया. घटना की जानकारी लगने के बाद इसकी शिकायत इटारसी थाने में की गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग से जले बाइबल के पेज बरामद किए हैं. जानकारी पाकर पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से जानकारी लेने की कोशिश की. फिलहाल अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. (MP Crime News)

बाउंड्रीवाल कूदकर आए आरोपी: मिशनखेड़ा निवासी 51 वर्षीय अभिषेक मार्कस ने सिटी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अभिषेक ने बताया कि आग की सूचना पड़ोसियों ने उन्हें दी. अभिषेक ने बताया कि, "चर्च के गेट पर कपड़े में लिपटी बाइबल जल रही थी चर्च के बाहर बाउंड्रीवाल गेट पर ताला लगा था, असामाजिक तत्व चर्च की बाउंड्रीवॉल कूदकर अंदर आए होंगे." फिलहाल इटारसी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

MP से चार धाम जा रही बस में लगी आग, CM बोले- सरकार खड़ी है अपने नागरिकों के साथ

शाम को मौके पर पहुंचे एएसपी: घटना सोमवार सुबह की है घटना की जानकारी मिलने के बाद शाम 8:30 बजे नर्मदापुरम से एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान सहित पुलिस की टीम चर्च पहुंची. चर्च के आसपास रहने वाले लोगों से इस संबंध में पूछताछ की गई. इस संबंध में एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि "चर्च के गेट पर कपड़े में किताब जलाने का मामला आया है, इसकी जांच की जा रही है. कुछ जले पेज मिले हैं, जो बाइबल जैसे लग रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.