ETV Bharat / bharat

एमपी : मंत्रीजी ने बांटा ज्ञान, सुनिए लगा के ध्यान, जो आया है वो तो जाएगा ही - Barwani

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कई शहरों में श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची है. ऐसे में हर कोई सहमा हुआ है. इन सब के बीच शिवराज सरकार के एक मंत्री ने विवादित बयान दिया है.

MP
MP
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:29 PM IST

बड़वानी : मध्य प्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड 9,720 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं कोरोना संक्रमित 51 मरीज की मौत हुई. इन सब के बीच एमपी के पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से हो रही मौतों को कोई नहीं रोक सकता है.

मंत्री ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि कोरोना से बचने के लिए लोग सहयोग करें, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से अपील भी कर रहे हैं. अब लोगों पर है कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें.

कोरोना से मौत कोई नहीं रोक सकता

मंत्री प्रेम ने कहा कि 'कोरोना ऐसी चीज है जिससे होने वाली मौतों को रोकना मुश्किल है. मरने का क्या है. जिसकी उम्र हो जाती है उसे तो मरना ही पड़ता है. इसे कोई नहीं रोक सकता. सबसे ज्यादा जरुरी है कि लोग डॉक्टर के पास जाएं और इलाज कराएं'. उनका दावा है कि सरकार ने डॉक्टर्स की हर जगह व्यवस्था कर रखी है.

पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल

मंत्री ने कहा कि अगर किसी को कोई शंका हो तो डॉक्टरों से मिलें और कोरोना को लेकर जानकारी दें. पूरे देश में लोग अब इस बारे में जानते समझते हैं. मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.

मौत के आंकड़ों पर मंत्री की सफाई

एमपी में कोरोना से मौत के मामलों को लेकर हड़कंप है. लोग सरकार की तैयारियों पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. ऑक्सीजन से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी बड़ा मुद्दा भी बनी. ऐसे में सरकारी की तैयारियां कम पड़ गईं. मंत्री का ये बयान लोगों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ में नहीं थम रहा कोरोना, 5 दिनों के भीतर 2 हजार से ज्यादा मामले

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी कह रहे हैं कि सरकार आंकड़े नहीं छिपा रही है. कोरोना संदिग्धों की मौत भी हो रही है. श्मशान घाट पर हर तरीके के शव जा रहे हैं, इसलिए आंकड़े मेल नहीं खाते हैं.

बड़वानी : मध्य प्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड 9,720 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं कोरोना संक्रमित 51 मरीज की मौत हुई. इन सब के बीच एमपी के पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से हो रही मौतों को कोई नहीं रोक सकता है.

मंत्री ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि कोरोना से बचने के लिए लोग सहयोग करें, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से अपील भी कर रहे हैं. अब लोगों पर है कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें.

कोरोना से मौत कोई नहीं रोक सकता

मंत्री प्रेम ने कहा कि 'कोरोना ऐसी चीज है जिससे होने वाली मौतों को रोकना मुश्किल है. मरने का क्या है. जिसकी उम्र हो जाती है उसे तो मरना ही पड़ता है. इसे कोई नहीं रोक सकता. सबसे ज्यादा जरुरी है कि लोग डॉक्टर के पास जाएं और इलाज कराएं'. उनका दावा है कि सरकार ने डॉक्टर्स की हर जगह व्यवस्था कर रखी है.

पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल

मंत्री ने कहा कि अगर किसी को कोई शंका हो तो डॉक्टरों से मिलें और कोरोना को लेकर जानकारी दें. पूरे देश में लोग अब इस बारे में जानते समझते हैं. मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.

मौत के आंकड़ों पर मंत्री की सफाई

एमपी में कोरोना से मौत के मामलों को लेकर हड़कंप है. लोग सरकार की तैयारियों पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. ऑक्सीजन से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी बड़ा मुद्दा भी बनी. ऐसे में सरकारी की तैयारियां कम पड़ गईं. मंत्री का ये बयान लोगों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ में नहीं थम रहा कोरोना, 5 दिनों के भीतर 2 हजार से ज्यादा मामले

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी कह रहे हैं कि सरकार आंकड़े नहीं छिपा रही है. कोरोना संदिग्धों की मौत भी हो रही है. श्मशान घाट पर हर तरीके के शव जा रहे हैं, इसलिए आंकड़े मेल नहीं खाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.