भोपाल : MP माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 52% बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. जबकि 40% बच्चे सेकंड डिवीजन और 7% थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं. कुल 7,35000 बच्चे इस बार 12वीं के रिजल्ट में पास हुए हैं.
माध्यमिक शिक्षा मंडल में पहली बार ऐसा हुआ है कि दसवीं के बाद 12वीं का रिजल्ट भी 100% घोषित हुआ है. जिसमें किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया गया है. दसवीं के साथी 12वीं में भी सभी बच्चे पास हुए हैं. 52% बच्चे प्रथम श्रेणी में इस बार 12वीं में पास हुए हैं.जबकि 40% बच्चे द्वितीय श्रेणी में और 7% बच्चे तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं.
पढ़ें :- JAC Result 2021: 10वीं का रिजल्ट जारी, 95.93 प्रतिशत छात्र हुए पास
जो बच्चे 12वीं के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है उनके लिए सरकार ने एक और मौका दिया है. ऐसे बच्चे सितंबर में एग्जाम दे सकते हैं. जिसके लिए 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा और सितंबर में उन बच्चों का एग्जाम किया जाएगा.
12वीं में जिन बच्चों को पास किया गया है उनके मूल्यांकन के आधार को दसवीं के आधार से रिजल्ट बनाया गया है.जिसमें 6 में से 5 जो सब्जेक्ट में बच्चा सबसे ज्यादा अंक लेकर आया था उसके आधार पर बेस्ट ऑफ फाइव के हिसाब से 12वीं का रिजल्ट तैयार किया गया है.