छिंदवाड़ा। दिव्य दरबार को लेकर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद की शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में लोगों की दो-दो बीवियां हैं लेकिन उन्हें एक भी नहीं मिल रही है. वाक्या उस वक्त का है जब वे दिव्य दरबार के दौरान एक बुजुर्ग का पर्चा पढ़ रहे थे और उसके बताए बिना ही उन्होंने बता दिया कि उनकी दो बीवियां है. (Baba Bageshwar katha in Chhindwara)
धीरेंद्र शास्त्री बोले-शादी के लिए नहीं मिल रही लड़की: छिंदवाड़ा के श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा पूर्व सीएम कमलनाथ सांसद नकुल नाथ के द्वारा कराई जा रही है. इसी के चलते रविवार को उन्होंने दिव्य दरबार लगाया था. इस दिव्य दरबार में कई लोगों के परिचय उन्होंने बनाए. इसी दौरान सिवनी जिले के एक बुजुर्ग को भी उन्होंने भीड़ में से बुलाया और उनका पर्चा बनाया. पर्चा बनाने के बाद बुजुर्ग की पोल खोलते हुए उन्होंने बताया बुजुर्ग की दो बीवियां हैं लेकिन इसकी जानकारी उसके बच्चों को नहीं है और ना ही समाज में. हालांकि दोनों बीवियों की जानकारी एक दूसरे को है. इसके बाद ही पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ''बताइए क्या जमाना आ गया है बुढ़ापे में भी इनकी दो दो बीवियां हैं और उन्हें एक नहीं मिल रही है.''
सितंबर में छिंदवाड़ा में करेंगे रामकथा: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल में बनवासी राम कथा करेंगे. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मैनेजर ने मंच से घोषणा करते हुए बताया कि वनवासियों को मुख्यधारा में लाने और धर्म के प्रति प्रचार-प्रसार करने के लिए लगातार वनवासी राम कथा अपने खर्चे पर करते हैं. इसी के चलते हुए छिंदवाड़ा से 100 किलोमीटर की दूरी पर आदिवासी अंचल में सितंबर महीने में 3 दिनों की कथा करने आएंगे.
शादी को लेकर चर्चा में रहते हैं बागेश्वर बाबा: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार के अलावा अपनी शादी को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं. कई बार पत्रकारों ने उनसे शादी को लेकर चर्चा भी की है. लेकिन उन्होंने समय रहने पर इसका खुलासा करने की बात कही है. एक बार फिर उन्होंने दिव्य दरबार के मंच से अपनी शादी को लेकर मजाकिया लहजे में बात बोलकर खुद को चर्चा में ला दिया है.