कुरनूल (आंध्र प्रदेश) : वाईएसआरसीपी के सांसद अविनाश रेड्डी (MP Avinash Reddy) के समर्थकों ने रविवार रात को शहर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने गायत्री एस्टेट इलाके के विश्व भारती अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात कई मीडियाकर्मियों पर हमला किया गया. घटना रात साढ़े तक बजे की बताई गई है. बता दें कि सांसद समर्थकों ने आरटीवी के प्रतिनिधियों और आंध्र ज्योति के रिपोर्टर वेंकटेश्वरलू पर यह कहते हुए हमला कर दिया कि वे रात में वहां क्या कर रहे हैं.
नतीजा यह हुआ कि बाकी मीडिया प्रतिनिधियों को वहां से भागना पड़ा. इस दौरान कुछ मीडिया प्रतिनिधियों के हाथ से कैमरे छीन कर नष्ट कर दिए गए. वहीं ईटीवी के प्रतिनिधि रामकृष्ण रेड्डी पास के एक होटल में छिप गए लेकिन उनका पीछा किया गया. इतना ही नहीं होटल का शटर बंद कर उन पर हमला करने की भी कोशिश की गई लेकिन बैग में 'ईटीवी' का लोगो देखने के बाद उन्हें जाने दिया.
सांसद के करीब 60 से 70 समर्थक रविवार सुबह से ही इलाके में पहुंच गए थे और वे आसपास की लॉज में रुके थे. रात होते-होते वे नशे में धुत होकर सड़क पर पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी. दरअसल उस गली में किसी और जाने की इजाजत नहीं थी. उन्होंने अस्पताल के पास इंतजार कर रहे मीडिया प्रतिनिधियों के बारे में भी पूछताछ की. इतना ही नहीं अविनाश रेड्डी के समर्थकों ने सड़क पर खड़े लोगों से बात करने के साथ ही इस बात की भी जांच की कि वे मीडिया प्रतिनिधि हैं या नहीं. उनके मोबाइल फोन की जांच करने और यह पुष्टि करने के बाद कि वे मीडिया प्रतिनिधि नहीं हैं, उन्होंने उनसे चले जाने को कहा. दूसरी तरफ अविनाश रेड्डी के समर्थकों का रोष देख पुलिस भी उनके पास जाने से डर रही थी.
वहीं माहौल को देखते हुए स्थानीय लोग दहशत में आ गए. अभी हाल ही में सांसद अविनाश रेड्डी के समर्थकों ने हैदराबाद में आंध्र ज्योति के एक रिपोर्टर और एक मीडिया वाहन पर हमला किया था. फिलहाल अविनाश रेड्डी के समर्थकों ने उसे पूरे क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया जहां विश्व भारती अस्पताल स्थित है. दूसरी पुलिस मूकदर्शक बनी रही. गौरतलब है कि घटना भले ही शहर के बीचों-बीच हुई थी, लेकिन वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर नहीं भेजा गया. वहीं सांसद समर्थकों की भारी संख्या में मौजूदगी से उस गली में जाने वाले लोग घबराए हुए थे.
रात करीब 12.15 बजे कुरनूल विधायक हाफिज खान वहां पहुंचे और वे अविनाश रेड्डी के कुछ अनुयायियों को लाए और मीडिया से माफी मांगी. विधायक ने कहा कि हमला जानबूझकर नहीं बल्कि एक गलती थी.
ये भी पढ़ें - Viveka murder case: सुप्रीम कोर्ट का सांसद अविनाश रेड्डी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई से इंकार