ETV Bharat / bharat

MP Assembly Election 2023: बीजेपी ने कसी कमर, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव ने भोपाल में लिया तैयारियों का जायजा - एमपी में चुनाव है

मध्य प्रदेश में आगामा विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में नव नियुक्त चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव के साथ भोपाल पहुंचे. बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पार्टी के आईटी सेल सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया.

Ashwini Vaishnav reached Bhopal
एमपी चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 10:32 PM IST

भोपाल। चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और चुनाव अभियान समिति के संयोजकों की नियुक्ति के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में चुनावी हलचल तेज हो गई है (Bhupendra Yadav Ashwini Vaishnav Reached Bhopal). बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव के साथ दोपहर में बीजेपी कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के कामकाज को देखा.

  • केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी श्री @byadavbjp व सह-प्रभारी श्री @AshwiniVaishnaw के भोपाल आगमन पर जिलाध्यक्ष, भोपाल श्री @sumitpachauri09 एवं कार्यकर्ताओं ने राजा भोज विमानतल पर उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/8999AYzE5y

    — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी आईटी सेल का जायजा लिया: रेल मंत्री और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ आईटी सेल पहुंचे. मानसरोवर स्थित आईटी सेल में अश्विन वैष्णव ने आईटी सेल के कामकाज का ब्यौरा लिया. कैलाश विजयवर्गीय सुबह से ही प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रदेश कार्यालय के मोर्चा विभागों के कामकाज को समझने की कोशिश की. दोनों प्रभारियों ने बैठक तो नहीं ली लेकिन कामकाज जानने की कोशिश की. साथ में प्रदेश के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय से गुफ्तगू की.

बीजेपी की रणनीति में आईटी सेल की भी अहम जिम्मेदारी: सोशल मीडिया पर BJP किस तरह से एक्टिव हैं और बीजेपी का आईटी सेल कैसे काम कर रहा है, इस बारे में युवाओं से जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जानना चाहा की फिलहाल प्रदेश बीजेपी सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव है और कांग्रेस के हमले का किस तरह से तोड़ निकाल रही है. वहीं, सह प्रभारी अश्वनी वैष्णव ने युवाओं से बातचीत की और बताया कि ''आप के जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे और आप जितनी ज्यादा सोशल मीडिया के जरिए पहुंच बनाएंगे उतना आप युवाओं से जुड़ेंगे.''

Bhupendra Yadav and Ashwini Vaishnav reached Bhopal
भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव भोपाल पहुंचे

दोपहर को दोनों प्रभारी पहुंचे भोपाल: भोपाल पहुंचने पर भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव का बीजेपी नेताओं ने जमकर स्वागत किया, दोपहर में पहुंचने के बाद इन्होंने भोजन किया और उसके बाद कार्यालय का भ्रमण कर अलग-अलग विभागों के बारे में जानकारी ली.

17 जुलाई तक रुकेंगे चुनाव प्रभारी: चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी संभालने के बाद भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव का भोपाल में दूसरा दौरा है. अमित शाह के साथ दोनों प्रभारी आए थे और अब 15 से लेकर 17 जुलाई तक यहां अलग-अलग विभागों की बैठक लेंगे. जिसमें बीजेपी की प्लानिंग क्या है और साथ ही टिकटों के दावेदार और पार्टी में अंतर कलह को लेकर भी चर्चा होगी.

Also Read

चुनाव प्रबंधन की कमान तोमर के हाथ: अब बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में है और 2008 और 2013 की जीत फिर से सुनिश्चित करना चाहती है, लिहाजा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को फिर से प्रबंधन की कमान दी गई है. साथ ही पार्टी ने जो हितग्राही सम्मेलन और यात्रा तिवारी में प्लान बनाया है उस पर भी पार्टी पदाधिकारियों की चर्चा हुई.

नरेन्द्र सिंह तोमर को दी बधाई: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को आगामी विधान सभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है. विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ''केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के वृहद संगठनात्मक अनुभव एवं कौशल, भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों, संगठन तंत्र की शक्ति के आधार पर विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा 51 प्रतिशत वोट शेयर को प्राप्त करते हुए 200 पार के लक्ष्य को हासिल करेगी. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सशक्त और जनकल्याणकारी सरकार पुनः बनेगी.''

भोपाल। चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और चुनाव अभियान समिति के संयोजकों की नियुक्ति के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में चुनावी हलचल तेज हो गई है (Bhupendra Yadav Ashwini Vaishnav Reached Bhopal). बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव के साथ दोपहर में बीजेपी कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के कामकाज को देखा.

  • केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी श्री @byadavbjp व सह-प्रभारी श्री @AshwiniVaishnaw के भोपाल आगमन पर जिलाध्यक्ष, भोपाल श्री @sumitpachauri09 एवं कार्यकर्ताओं ने राजा भोज विमानतल पर उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/8999AYzE5y

    — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी आईटी सेल का जायजा लिया: रेल मंत्री और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ आईटी सेल पहुंचे. मानसरोवर स्थित आईटी सेल में अश्विन वैष्णव ने आईटी सेल के कामकाज का ब्यौरा लिया. कैलाश विजयवर्गीय सुबह से ही प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रदेश कार्यालय के मोर्चा विभागों के कामकाज को समझने की कोशिश की. दोनों प्रभारियों ने बैठक तो नहीं ली लेकिन कामकाज जानने की कोशिश की. साथ में प्रदेश के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय से गुफ्तगू की.

बीजेपी की रणनीति में आईटी सेल की भी अहम जिम्मेदारी: सोशल मीडिया पर BJP किस तरह से एक्टिव हैं और बीजेपी का आईटी सेल कैसे काम कर रहा है, इस बारे में युवाओं से जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जानना चाहा की फिलहाल प्रदेश बीजेपी सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव है और कांग्रेस के हमले का किस तरह से तोड़ निकाल रही है. वहीं, सह प्रभारी अश्वनी वैष्णव ने युवाओं से बातचीत की और बताया कि ''आप के जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे और आप जितनी ज्यादा सोशल मीडिया के जरिए पहुंच बनाएंगे उतना आप युवाओं से जुड़ेंगे.''

Bhupendra Yadav and Ashwini Vaishnav reached Bhopal
भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव भोपाल पहुंचे

दोपहर को दोनों प्रभारी पहुंचे भोपाल: भोपाल पहुंचने पर भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव का बीजेपी नेताओं ने जमकर स्वागत किया, दोपहर में पहुंचने के बाद इन्होंने भोजन किया और उसके बाद कार्यालय का भ्रमण कर अलग-अलग विभागों के बारे में जानकारी ली.

17 जुलाई तक रुकेंगे चुनाव प्रभारी: चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी संभालने के बाद भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव का भोपाल में दूसरा दौरा है. अमित शाह के साथ दोनों प्रभारी आए थे और अब 15 से लेकर 17 जुलाई तक यहां अलग-अलग विभागों की बैठक लेंगे. जिसमें बीजेपी की प्लानिंग क्या है और साथ ही टिकटों के दावेदार और पार्टी में अंतर कलह को लेकर भी चर्चा होगी.

Also Read

चुनाव प्रबंधन की कमान तोमर के हाथ: अब बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में है और 2008 और 2013 की जीत फिर से सुनिश्चित करना चाहती है, लिहाजा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को फिर से प्रबंधन की कमान दी गई है. साथ ही पार्टी ने जो हितग्राही सम्मेलन और यात्रा तिवारी में प्लान बनाया है उस पर भी पार्टी पदाधिकारियों की चर्चा हुई.

नरेन्द्र सिंह तोमर को दी बधाई: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को आगामी विधान सभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है. विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ''केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के वृहद संगठनात्मक अनुभव एवं कौशल, भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों, संगठन तंत्र की शक्ति के आधार पर विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा 51 प्रतिशत वोट शेयर को प्राप्त करते हुए 200 पार के लक्ष्य को हासिल करेगी. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सशक्त और जनकल्याणकारी सरकार पुनः बनेगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.