भोपाल। गृहमंत्री अमित शाह ने एमपी आकर प्रदेश सरकार को 100 में से 100 नंबर दिए. लेकिन साथ ही रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए पार्टी दिग्विजय और कमलनाथ के प्रभाव को लेकर काफी गंभीर दिखी. सरकार के 20 साल के रिपोर्ट कार्ड में शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की गई है, लेकिन साथ ही उन्होने कांग्रेस के कार्यकाल की रिपोर्ट भी दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से मांगी है. अमित शाह ने दिग्विजय सिंह को बंटाधार और कमलनाथ को करप्शन नाथ कहकर हमला बोला.
सीएम फेस पर क्या कहा: एमपी में 2003 से बीजेपी की सरकार है. सरकार की 20 साल की उपलब्धियों पर अमित शाह ने शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की, तो वहीं कांग्रेस के कार्यकाल को बंटाधार करार दिया. उन्होंने कांग्रेस के 24 घोटाले गिनवाए और कहा कि ''इन घोटालों का जवाब कांग्रेस के बंटाधार दिग्विजय और कमलनाथ को प्रदेश की जनता को देना चाहिए.'' एमपी में 2023 के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल पार्टी चुनाव में है और प्रचार के साथ ही अपनी विकास योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रही है. चुनाव के बाद बीजेपी अपना काम करेगी.
अमित शाह ने कहा कि "अभी शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं और पार्टी का काम आप क्यों करने लगे हैं. हमारी पार्टी का काम है, हम तय करेंगे. फिलहा हम (BJP) चुनाव में है और पार्टी, पार्टी का काम करेगी. PM मोदी और CM शिवराज सिंह चौहान के साथ विकास के मुद्दों को लोगों तक पहुंचाना है." उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि ''अभी तो शिवराज मुख्यमंत्री हैं और कुछ फैसले पार्टी पर छोड़ दीजिए.''
अमित शाह ने लगाए कांग्रेस पर आरोप: अमित शाह ने कांग्रेस के शासनकाल को याद करते हुए कहा कि ''मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य का तमगा कांग्रेस के शासनकाल में मिला था. 2003 दिग्विजय सिंह की सरकार को हटाकर बीजेपी की सरकार बनी, प्रदेश में बीजेपी सरकार ने बीमारी राज्य से प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम किया है. 20 साल में बीजेपी सरकार में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने का काम किया है.''
दिग्विजय सिंह पर अमित शाह ने कसा तंज: उन्होंने दिग्विजय सिंह को बंटाधार कहते हुए कहा कि ''लोकसभा में फिर कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा, 2024 के लोकसभा चुनाव में बची हुई एक सीट भी बीजेपी ही जीतेगी. कांग्रेस के नेता केवल आरोप लगाने का काम करते हैं." अमित शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि ''बीजेपी सरकार के रिपोर्ट कार्ड का जवाब कांग्रेस के नेताओं को देना चाहिए, नहीं तो कांग्रेस अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी करें.''
2024 के लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर कहा कि ''2024 में बीजेपी सरकार बची हुई एक सीट पर भी जीत हासिल करेगी.'' अमित शाह ने बताया कि ''प्रदेश में शिक्षा का बजट कांग्रेस ने कम रखा था, बीजेपी सरकार से इसे बढ़ाकर प्रदेश में शिक्षा का विकास किया.'' SC, ST और ओबीसी के विकास के बजट को लेकर कहा कि ''कांग्रेस ने इनके साथ अन्याय किया है, बीजेपी सरकार ने बजट बढ़ाया है. रोजगार के लिए अब सालाना 3 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन होता है. प्रदेश की सड़कों में अब गड्ढे नही हैं, प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकाल में सड़कों में गड्ढे नजर आते थे. केंद्र और प्रदेश सरकार ने सड़कों का विकास बड़ी तेजी से किया.''
किसानों के मुद्दे पर कमलनाथ को घेरा: कमलनाथ पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहा कि ''जिसने कभी हल नहीं पकड़ा है, वह गेहूं की खरीदी की बात क्या करते हैं. मोदी को गरीब कल्याण का पुरोधा मानते हैं. गरीब कांग्रेस के कार्यकाल में स्वास्थ्य का बजट 580 करोड़ था. आज 16 हजार करोड़ है, बंटाधार कमलनाथ जवाब दो की 2003 में बजट 22 हजार करोड़ छोड़ा था हम साढ़े 3 लाख हजार करोड़ का लाए. मोदी-शिवराज को जोड़ी ने एमपी को यहां तक पहुंचाया है. 2003 में प्रति व्यक्ति आमदनी 11700 रुपये थी जो अब बढ़कर 1 लाख 40 हजार रुपया हो गई है.''
शिवराज बेहद मेहनती सीएम: गृहमंत्री ने सीएम शिवराज को बेहद मेहनती सीएम करार दिया. वहीं रिपोर्ट कार्ड के दौरान शिवराज सिंह ने संबोधन में कहा कि ''ग्वालियर चंबल में 5 बजे के बाद निकालना मुश्किल होता था. अब रात को भी लोग बिना डर के घूमते हैं.'' उन्होंने कहा कि ''प्रदेश की अर्थव्यवस्था इस साल 15 लाख करोड़ की हो जायगी, अर्थव्यवस्था, नेशनल एवरेज से 4 प्रतिशत अधिक है.''