नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके कांग्रेस के नेता वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में कांग्रेस ने हिस्सा न लेकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने की साजिश रची थी. ऐसे में उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया.
अरविंद केजरीवाल के सामने वीर सिंह धींगान ने ली आप की सदस्यता : आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार दोपहर वीर सिंह धींगान का पटका और टोपी पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान वीर सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में कांग्रेस ने हिस्सा न लेकर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की गहरी साजिश की थी. इससे वह बेहद दुखी हैं. दिल्ली में कांग्रेस लोगों के हित के लिए काम नहीं कर पा रही है.
दिल्ली में बढ़ता आम आदमी पार्टी का परिवार💯
— AAP (@AamAadmiParty) November 15, 2024
मैं आम आदमी पार्टी और @ArvindKejriwal जी के कामों और नीतियों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस छोड़ AAP की सदस्यता ले रहा हूं।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी ही दलितों और पिछड़ों के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं और… pic.twitter.com/C3nr4Posdv
आम आदमी पार्टी लगातार कर रही जनहित के काम : आम आदमी पार्टी लगातार जनहित के काम करती आ रही है. इन कामों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी को जॉइन करने का निर्णय लिया. अब मैं पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी. अरविंद केजरीवाल के कंधे से कंधा और कदम से कदम मिलाकर उस जिम्मेदारी को निभाऊंगा.
श्री वीर सिंह धींगान जी का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है। AAP National Convenor @ArvindKejriwal LIVE https://t.co/5BH1lsKW58
— AAP (@AamAadmiParty) November 15, 2024
केजरीवाल ने किया पार्टी में स्वागत : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीर सिंह को अपनी पार्टी में शामिल किया और कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी को लोग काम के नाम पर वोट देते हैं. आज पार्टी के साथ अच्छे लोग खड़े हैं. इसके साथ ही दूसरी पार्टियों के अच्छे लोग भी आम आदमी पार्टी में आ रहे हैं. इससे पहले भी पिछले सप्ताह भाजपा के कुछ नेता हमारी पार्टी में शामिल हुए. हमारी पार्टी काम के नाम पर वोट मांगती है और आगे भी यही करेगी. यदि हमने काम किया है तो लोग हमें वोट दें अगर हमने काम नहीं किया है तो हमें वोट ना दें.
कामों और नीतियों से प्रभावित होकर हुआ शामिल : वीर सिंह ने कहा, "मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी के कामों और नीतियों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस छोड़ AAP की सदस्यता ले रहा हूं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी ही दलितों और पिछड़ों के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें :