ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस को एक और झटका, तीन बार के MLA वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी में शामिल - CONGRESS LEADER JOIN AAP PARTY

विधानसभा चुनाव से पहले वीर सिंह धींगान ने कांग्रेस छोड़ी. उन्होंने कांग्रेस पर बीजेपी के समर्थन का आरोप लगाया.

कांग्रेस के नाराज नेता आप में हुए शामिल ,केजरीवाल ने किया स्वागत
कांग्रेस के नाराज नेता आप में हुए शामिल ,केजरीवाल ने किया स्वागत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 15, 2024, 1:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके कांग्रेस के नेता वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में कांग्रेस ने हिस्सा न लेकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने की साजिश रची थी. ऐसे में उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया.

अरविंद केजरीवाल के सामने वीर सिंह धींगान ने ली आप की सदस्यता : आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार दोपहर वीर सिंह धींगान का पटका और टोपी पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान वीर सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में कांग्रेस ने हिस्सा न लेकर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की गहरी साजिश की थी. इससे वह बेहद दुखी हैं. दिल्ली में कांग्रेस लोगों के हित के लिए काम नहीं कर पा रही है.

आम आदमी पार्टी लगातार कर रही जनहित के काम : आम आदमी पार्टी लगातार जनहित के काम करती आ रही है. इन कामों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी को जॉइन करने का निर्णय लिया. अब मैं पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी. अरविंद केजरीवाल के कंधे से कंधा और कदम से कदम मिलाकर उस जिम्मेदारी को निभाऊंगा.

केजरीवाल ने किया पार्टी में स्वागत : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीर सिंह को अपनी पार्टी में शामिल किया और कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी को लोग काम के नाम पर वोट देते हैं. आज पार्टी के साथ अच्छे लोग खड़े हैं. इसके साथ ही दूसरी पार्टियों के अच्छे लोग भी आम आदमी पार्टी में आ रहे हैं. इससे पहले भी पिछले सप्ताह भाजपा के कुछ नेता हमारी पार्टी में शामिल हुए. हमारी पार्टी काम के नाम पर वोट मांगती है और आगे भी यही करेगी. यदि हमने काम किया है तो लोग हमें वोट दें अगर हमने काम नहीं किया है तो हमें वोट ना दें.

कामों और नीतियों से प्रभावित होकर हुआ शामिल : वीर सिंह ने कहा, "मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी के कामों और नीतियों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस छोड़ AAP की सदस्यता ले रहा हूं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी ही दलितों और पिछड़ों के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में AAP ने भाजपा को हराकर जीता मेयर चुनाव, जानें कौन हैं नए महापौर महेश कुमार खीची

नगर निगम में आप की जीत, महेश कुमार बने दिल्ली के नए मेयर

'आप हमें चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दीजिए', जानिए क्यों भड़के संजय सिंह

शादी की सालगिरह पर पत्नी संग तिरुपति बालाजी पहुंचे केजरीवाल, 22 अक्टूबर को वैष्णो देवी भी गए थे

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को झटका, पूर्व पार्षद ने थामा बीजेपी का दामन

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके कांग्रेस के नेता वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में कांग्रेस ने हिस्सा न लेकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने की साजिश रची थी. ऐसे में उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया.

अरविंद केजरीवाल के सामने वीर सिंह धींगान ने ली आप की सदस्यता : आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार दोपहर वीर सिंह धींगान का पटका और टोपी पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान वीर सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में कांग्रेस ने हिस्सा न लेकर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की गहरी साजिश की थी. इससे वह बेहद दुखी हैं. दिल्ली में कांग्रेस लोगों के हित के लिए काम नहीं कर पा रही है.

आम आदमी पार्टी लगातार कर रही जनहित के काम : आम आदमी पार्टी लगातार जनहित के काम करती आ रही है. इन कामों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी को जॉइन करने का निर्णय लिया. अब मैं पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी. अरविंद केजरीवाल के कंधे से कंधा और कदम से कदम मिलाकर उस जिम्मेदारी को निभाऊंगा.

केजरीवाल ने किया पार्टी में स्वागत : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीर सिंह को अपनी पार्टी में शामिल किया और कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी को लोग काम के नाम पर वोट देते हैं. आज पार्टी के साथ अच्छे लोग खड़े हैं. इसके साथ ही दूसरी पार्टियों के अच्छे लोग भी आम आदमी पार्टी में आ रहे हैं. इससे पहले भी पिछले सप्ताह भाजपा के कुछ नेता हमारी पार्टी में शामिल हुए. हमारी पार्टी काम के नाम पर वोट मांगती है और आगे भी यही करेगी. यदि हमने काम किया है तो लोग हमें वोट दें अगर हमने काम नहीं किया है तो हमें वोट ना दें.

कामों और नीतियों से प्रभावित होकर हुआ शामिल : वीर सिंह ने कहा, "मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी के कामों और नीतियों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस छोड़ AAP की सदस्यता ले रहा हूं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी ही दलितों और पिछड़ों के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में AAP ने भाजपा को हराकर जीता मेयर चुनाव, जानें कौन हैं नए महापौर महेश कुमार खीची

नगर निगम में आप की जीत, महेश कुमार बने दिल्ली के नए मेयर

'आप हमें चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दीजिए', जानिए क्यों भड़के संजय सिंह

शादी की सालगिरह पर पत्नी संग तिरुपति बालाजी पहुंचे केजरीवाल, 22 अक्टूबर को वैष्णो देवी भी गए थे

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को झटका, पूर्व पार्षद ने थामा बीजेपी का दामन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.