ETV Bharat / bharat

दो बच्चों की मां को 10 साल छोटे युवक से हुआ प्यार, मामला पहुंचा थाने - Haldwani district of Uttarakhand

किसी ने सच ही कहा है 'प्यार अंधा होता है'. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले (Haldwani district of Uttarakhand) में सामने आया है. यहां दो बच्चों की मां अपने से 10 साल छोटे युवक से दिल लगा बैठी. हद तो तब हो गई जब महिला शादी करने की जिद को लेकर युवक को थाने ले आई. जानिए फिर क्या हुआ.

Lalkuan Police Station
लालकुआं कोतवाली
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 9:16 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 10:50 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र (Lalkuan Police Station) की रहने वाली दो बच्चों की मां को प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा कि अपने से 10 साल छोटे युवक से दिल लगा बैठी. साथ ही अपने आशिक के साथ रहने की जिद पर अड़ गई. इतना ही नहीं दो बच्चों की मां युवक से शादी करने के लिए उसका हाथ पकड़ कर थाने भी ले आई. वहीं, पुलिस ने महिला के पति और आशिक के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान किया है. जबकि, महिला को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, लालकुआं के वीआईपी गेट वर्मा कॉलोनी में रहने वाले लेखपाल की 32 वर्षीय पत्नी का पास के ही रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक से काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उनका प्यार इतना परवान चढ़ गया कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें तक खा लीं. बताया जा रहा है कि महिला की बड़ी बेटी 8 साल और छोटा बेटा 7 साल का है. युवक के प्यार में महिला इतनी पागल हो गई कि प्रेमी सुनील का हाथ पकड़ थाने ले आई. जहां शादी करने की जिद में अड़ गई.

यह भी पढ़ें- ऑनर किलिंग: झूठी आन के लिए परिजनों ने बेटी को मार डाला....

इस दौरान महिला का पति और मायके वालों ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला युवक के साथ रहने की बात करती रही. फिलहाल, शांतिभंग के चलते सभी का चालान किया गया है. जबकि, महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है. लालकुआं कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता के पति और प्रेमी दोनों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है. अब एसडीएम कोर्ट में ही तीनों की सुनवाई होगी और एसडीएम का निर्णय ही सर्वमान्य माना जाएगा.

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र (Lalkuan Police Station) की रहने वाली दो बच्चों की मां को प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा कि अपने से 10 साल छोटे युवक से दिल लगा बैठी. साथ ही अपने आशिक के साथ रहने की जिद पर अड़ गई. इतना ही नहीं दो बच्चों की मां युवक से शादी करने के लिए उसका हाथ पकड़ कर थाने भी ले आई. वहीं, पुलिस ने महिला के पति और आशिक के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान किया है. जबकि, महिला को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, लालकुआं के वीआईपी गेट वर्मा कॉलोनी में रहने वाले लेखपाल की 32 वर्षीय पत्नी का पास के ही रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक से काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उनका प्यार इतना परवान चढ़ गया कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें तक खा लीं. बताया जा रहा है कि महिला की बड़ी बेटी 8 साल और छोटा बेटा 7 साल का है. युवक के प्यार में महिला इतनी पागल हो गई कि प्रेमी सुनील का हाथ पकड़ थाने ले आई. जहां शादी करने की जिद में अड़ गई.

यह भी पढ़ें- ऑनर किलिंग: झूठी आन के लिए परिजनों ने बेटी को मार डाला....

इस दौरान महिला का पति और मायके वालों ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला युवक के साथ रहने की बात करती रही. फिलहाल, शांतिभंग के चलते सभी का चालान किया गया है. जबकि, महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है. लालकुआं कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता के पति और प्रेमी दोनों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है. अब एसडीएम कोर्ट में ही तीनों की सुनवाई होगी और एसडीएम का निर्णय ही सर्वमान्य माना जाएगा.

Last Updated : Mar 2, 2022, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.