ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : पूर्वी गोदावरी में सड़क हादसा, बेटे के सामने मां ने दम तोड़ा - के पूर्वी गोदावरी जिले

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक लॉरी ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई. इस दौरान बेटा सत्यरामकृष्ण (Sathyaramakrishna) अपनी मां के शव को अपनी गोद में रखकर रोने लगा.

बेटे के सामने मां ने दम तोड़ा
बेटे के सामने मां ने दम तोड़ा
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 3:21 AM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले (East Godavari district) स्थित द्राक्षरामम मंडल (Draksharamam mandal ) से दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है, जहां बेटे के सामने उसकी मां की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों के अनुसार गांव की उप्पू अनसूया (53) शनिवार को अपने बेटे के साथ दोपहिया वाहन से द्राक्षरामम पीएचसी में टीकाकरण कराने गई थी.

वापस जाते समय आदिवरपुपेटा दुर्गम्मा मंदिर (divarapupeta Durgamma temple) को पार करने के दौरान एक टिपर लॉरी (tipper lorry) तेजी से आई और उनके वाहन से टकरा गई.

इस घटना में अनसूया लॉरी के पहिए के नीचे आ गई और उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई, जिसे से उनकी मौत हो गई.

पढ़ें - पढ़ें, ऑटो चलाकर घर चलाने में मदद करने वाली एमपी की बेटी की कहानी

इस दौरान बेटा सत्यरामकृष्ण (Sathyaramakrishna) अपनी मां के शव को अपनी गोद में रखकर रोने लगा.. जिसे देखकर वहां मौडूद सभी लोगों के आंसू छलक पड़े.

अमरावती : आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले (East Godavari district) स्थित द्राक्षरामम मंडल (Draksharamam mandal ) से दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है, जहां बेटे के सामने उसकी मां की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों के अनुसार गांव की उप्पू अनसूया (53) शनिवार को अपने बेटे के साथ दोपहिया वाहन से द्राक्षरामम पीएचसी में टीकाकरण कराने गई थी.

वापस जाते समय आदिवरपुपेटा दुर्गम्मा मंदिर (divarapupeta Durgamma temple) को पार करने के दौरान एक टिपर लॉरी (tipper lorry) तेजी से आई और उनके वाहन से टकरा गई.

इस घटना में अनसूया लॉरी के पहिए के नीचे आ गई और उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई, जिसे से उनकी मौत हो गई.

पढ़ें - पढ़ें, ऑटो चलाकर घर चलाने में मदद करने वाली एमपी की बेटी की कहानी

इस दौरान बेटा सत्यरामकृष्ण (Sathyaramakrishna) अपनी मां के शव को अपनी गोद में रखकर रोने लगा.. जिसे देखकर वहां मौडूद सभी लोगों के आंसू छलक पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.