हैदराबाद : रंगारेड्डी जिले के गंधमगुड़ा में एक मां के द्वारा अपने बेटे की जांघों को ब्लेड से बेरहमी से काटने का मामला सामने आया है.
बताया जाता है कि उसका बेटा बुरी आदतों की वजह से यहां-वहां घूम रहा था. इससे नाराज होकर उसने बेटे की जांघों व पैर को ब्लेड से काट दिया. इस दौरान बेटे की चीख सुनकर पड़ोसी ने घर में पहुंचकर उसको बचाया.
पढ़ें : भारत की छवि बिगाड़ने की थी भिंडर-पीटर की साजिश
मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने के साथ ही लड़के को अस्पताल ले जाया गया. इस बारे में मां चंद्रकला का कहना है कि वह बचपन से ही बेटे की बुरी आदतों से परेशान होने के कारण उसे ऐसा करना पड़ा.