ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: प्यार की सनक में दिनदहाड़े मां-बेटी का गला रेता, फिर खून से लथपथ सरेंडर करने पहुंचा - काशीपुर में मां बेटी की हत्या

उत्तराखंड के काशीपुर में मां और बेटी की हत्या से हड़कंप मच गया है. यहां एक व्यक्ति ने बेरहमी से दोनों की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी ने सरेंडर भी कर दिया है. ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वो लड़की ने उसे धोखा दिया था और दोनों के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी.

Kashipur double murder
काशीपुर में मां और बेटी की हत्या
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 5:16 PM IST

काशीपुर (उत्तराखंड): उधम सिंह नगर के मोहल्ला अली खां के इमली चौक पर डबल मर्डर (Kashipur double murder) से हड़कंप मच गया है. यहां एक सिरफिरे ने मां और बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बाद हत्यारे ने खुद बांसफोड़ान कोतवाली पहुंचकर सरेंडर भी कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं, मृतका बेटी का नाम शीबा (22 वर्ष) और मां का नाम शबाना (45 वर्ष) है. शबाना के पति रईस और बेटा शाबेज खाड़ी देश दुबई में फर्नीचर का काम करते हैं. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस दोहरे हत्याकांड (Mother and Daughter Murdered in Kashipur) को अंजाम दिया गया है. यह घटना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अली खां इमली चौक के पास की है.

काशीपुर में मां और बेटी की हत्या.

आरोपी का कबूलनामा: आरोपी का नाम सलमान है, जो मोहल्ला अली खां का ही रहने वाला है. आरोपी पिछले एक साल से सऊदी अरब में जाकर प्लंबर का काम करता था. सलमान कुछ ही दिन पहले सऊदी अरब से वापस काशीपुर अपने घर वापस लौटा था. आरोपी सलमान ने पुलिस को बताया कि शीबा से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन शीबा ने उसको धोखा दिया. दरअसल, जब सलमान वापस लौटा और शीबा से शादी करने को कहा तो वो टालमटोल करने लगी. फिर सलमान को पता लगा कि शीबा का रिश्ता ग्राम मिस्सर वाला में तय हो गया है. ये जानने के बाद सलमान आग बबूला हो गया और शीबा को मारने की ठान ली.
ये भी पढ़ेंः प्यार में पति बना रोड़ा तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, तीन गिरफ्तार

इसी बात से गुस्से में आकर सलमान हत्या के इरादे से शीबा के घर की ओर निकला. तभी उसे घर से कुछ दूरी पर कार सीखकर घर आ रही उसकी प्रेमिका शीबा मिली. सलमान ने सड़क पर ही चाकू से शीबा के गले और पेट में ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर वो घर में घुसा और शीबा की मां शबाना को भी मार डाला. इसके बाद वो खून से लथपथ हालत में ही बांसफोड़ान चौकी पहुंचा और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि उसने मां और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है.

खून से सने हुए आरोपी को देख पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसे हिरासत में लिया. पुलिस की एक टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

काशीपुर (उत्तराखंड): उधम सिंह नगर के मोहल्ला अली खां के इमली चौक पर डबल मर्डर (Kashipur double murder) से हड़कंप मच गया है. यहां एक सिरफिरे ने मां और बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बाद हत्यारे ने खुद बांसफोड़ान कोतवाली पहुंचकर सरेंडर भी कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं, मृतका बेटी का नाम शीबा (22 वर्ष) और मां का नाम शबाना (45 वर्ष) है. शबाना के पति रईस और बेटा शाबेज खाड़ी देश दुबई में फर्नीचर का काम करते हैं. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस दोहरे हत्याकांड (Mother and Daughter Murdered in Kashipur) को अंजाम दिया गया है. यह घटना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अली खां इमली चौक के पास की है.

काशीपुर में मां और बेटी की हत्या.

आरोपी का कबूलनामा: आरोपी का नाम सलमान है, जो मोहल्ला अली खां का ही रहने वाला है. आरोपी पिछले एक साल से सऊदी अरब में जाकर प्लंबर का काम करता था. सलमान कुछ ही दिन पहले सऊदी अरब से वापस काशीपुर अपने घर वापस लौटा था. आरोपी सलमान ने पुलिस को बताया कि शीबा से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन शीबा ने उसको धोखा दिया. दरअसल, जब सलमान वापस लौटा और शीबा से शादी करने को कहा तो वो टालमटोल करने लगी. फिर सलमान को पता लगा कि शीबा का रिश्ता ग्राम मिस्सर वाला में तय हो गया है. ये जानने के बाद सलमान आग बबूला हो गया और शीबा को मारने की ठान ली.
ये भी पढ़ेंः प्यार में पति बना रोड़ा तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, तीन गिरफ्तार

इसी बात से गुस्से में आकर सलमान हत्या के इरादे से शीबा के घर की ओर निकला. तभी उसे घर से कुछ दूरी पर कार सीखकर घर आ रही उसकी प्रेमिका शीबा मिली. सलमान ने सड़क पर ही चाकू से शीबा के गले और पेट में ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर वो घर में घुसा और शीबा की मां शबाना को भी मार डाला. इसके बाद वो खून से लथपथ हालत में ही बांसफोड़ान चौकी पहुंचा और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि उसने मां और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है.

खून से सने हुए आरोपी को देख पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसे हिरासत में लिया. पुलिस की एक टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Last Updated : Sep 1, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.