जलपाईगुड़ी: पिछले हफ्ते सिक्किम में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ (Mortar shells drifted down floodwaters of Teesta ) की चपेट में कथित रूप से सेना के कुछ मोर्टार भी आ गए. पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार तीस्ता नदी में बहकर आए 16 मोर्टारों को बृहस्पतिवार को (West Bengal Mortar defused) निष्क्रिय किया गया. बताया जा रहा है कि कुल 36 मोर्टार अब तक मिले हैं जो नदी में बहकर आए.
पिछले हफ्ते सिक्किम में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद उफनती तीस्ता नदी में कथित तौर पर सोलह और मोर्टार के गोले बहकर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में पहुंचे. क्रांति पुलिस चौकी प्रभारी मंसूरुद्दीन ने कहा कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार को चेंगमारी ग्राम पंचायत के अंतर्गत एक क्षेत्र में सोलह मोर्टार गोले बरामद किए और उन्हें निष्क्रिय कर दिया.
इससे पहले बुधवार को 20 मोर्टार शेल निष्क्रिय किए गए थे. पुलिस का मानना था कि मोर्टार के गोले सेना के थे और पड़ोसी सिक्किम में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद पहाड़ियों से बहने वाले बाढ़ के पानी में बह गए थे. यह पहल पिछले हफ्ते जिले में तीस्ता नदी के बाढ़ के पानी में बहकर आए मोर्टार शेल के फटने से कम से कम दो लोगों की मौत और चार अन्य के घायल होने के बाद की गई थी. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पिछले दो दिनों में कुल मिलाकर 36 मोर्टार शेल निष्क्रिय किए गए हैं और तलाशी अभियान जारी रहेगा.'