नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरूवार को संसद में बताया कि कोविड-19 संकट के दौरान 7.16 लाख से अधिक भारतीय कामगार खाड़ी देशों से भारत लौटे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में जानकारी दी.
उन्होंने कहा, अनुमानों के अनुसार, कोविड-19 महामारी के दौरान वंदे भारत मिशन के तहत छह खाड़ी देशों से करीब सात लाख सोलह हजार भारतीय कामगार भारत लौटे है.
इसे भी पढ़े-राज्य सभा में हंगामा, सांसद पर तोड़फोड़ के आरोप, नकवी बोले- हाईजैक की मंशा
उनके मुताबिक बहरीन से 27,452, कुवैत से 97,801, ओमान से 75257, कतर से 51189, सऊदी अरब से 1,37,895 और संयुक्त अरब अमीरात से 3,29,909 भारतीय कामगार स्वदेश लौटे. विदेश मंत्री ने बताया कि सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस लालने के लिए सात मई 2020 को वंदे भारत मिशन अभियान का आरंभ किया था. उन्होंने कहा कि यह अभियान अपने नागरिकों को भारत वापस लाने के लिए सरकार सरकार द्वारा शुरु की गई और कहा कि ये अब तक की सबसे बड़ी और जटिल कवायद है.
(पीटीआई-भाषा)