देहरादून/उत्तरकाशीः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. इसकी तस्दीक आंकड़े दे रहे हैं. अभी तक 18,32,092 श्रद्धालु चारधाम में मत्था टेक आशीर्वाद ले चुके हैं.
यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 3,23,285 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज 8,698 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में मत्था टेका.
गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक 3,60,681 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. आज 10,878 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.
केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. अभी तक 6,31,855 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. आज केदारनाथ में 23,083 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.
बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 5,01,348 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. आज 19,084 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.
हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 14,923 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज 2,128 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए.
ये भी पढे़ंः केदारनाथ की क्षमता है 10 हजार, पहुंच रहे 25 हजार तीर्थयात्री, 3 जून तक रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक
यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए दिल्ली के यात्री की मौतः यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए यात्री की जानकीचट्टी में हृदय गति रुकने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यात्री पहले से ही ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित था. पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर परिजनों को सौंप दिया है. अब तक यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए 21 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है.
जानकीचट्टी अस्पताल के डॉक्टर एलम सिंह पंवार ने बताया कि विनोद कुमार भाटिया पुत्र सेवा राम भाटिया (उम्र 71 वर्ष) निवासी मोती नगर, सुदर्शन पार्क, दिल्ली बीते सोमवार को अपने परिजनों के साथ यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए थे. सोमवार को यमुनोत्री धाम के दर्शन के बाद जानकीचट्टी रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे.
जहां पर मंगलवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई और बेहोश हो गए. उन्हें पिट्ठू के माध्यम से यात्रा अस्पताल जानकीचट्टी पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उनकी जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.