ETV Bharat / bharat

chardham yatra 2023: 16 लाख के पार पहुंची यात्रियों की संख्या, केदारनाथ में टूट रहा रिकॉर्ड

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है. अभी तक 16,17, 954 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. दिनों दिन चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. श्रद्धालु तमाम दुश्वारियों के बीच भी आस्था से नहीं डिग रहे हैं.

chardham yatra 2023
16 लाख के पार पहुंची यात्रियों की संख्या
author img

By

Published : May 27, 2023, 8:42 PM IST

Updated : May 27, 2023, 9:15 PM IST

देहरादूनः(उत्तराखंड): चारधाम यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर दिन पहुंच रहे हैं. बिगड़ते मौसम के बावजूद भी श्रद्धालुओं का हौंसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी तस्दीक आंकड़े दे रहे हैं. अभी तक 16,17, 954 श्रद्धालु चारधाम में मत्था टेककर आशीर्वाद ले चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुले थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 2,93,328 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज 10,471 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में मत्था टेका.

गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक 3,24,154 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. आज 11,732 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.

पढ़ें- उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, केदारनाथ में टूटा 'रिकॉर्ड'

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. अभी तक 5,60,690 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. आज केदारनाथ में 23625 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.

Uttarakhand Chardham Yatra
केदारनाथ धाम पहुंच रहे सबसे अधिक यात्री

बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 4,39,782 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. आज 19,296 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.

हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 8,551 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज 1873 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किये.

पढ़ें- चारधाम में असहाय और दिव्यांगजनों को मिलेंगी विशेष सेवाएं, होमगार्ड्स हेल्प डेस्क ऐसे करेगा मदद

केदारनाथ धाम पहुंच रहे सबसे अधिक यात्री: चारधाम यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर दिन पहुंच रहे हैं. बिगड़ते मौसम के बावजूद भी श्रद्धालुओं का हौंसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों केदारनाथ धाम में जहां बीस से बाइस हजार के करीब तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, वहीं बदरीनाथ धाम में भी पन्द्रह हजार के करीब श्रद्धालु हर दिन पहुंच रहे हैं. अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम की यात्रा में पहुंचे हैं. कपाट खुलने की तिथि से अब तक बदरीनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े चार लाख पहुंच गयी है, जबकि केदारनाथ धाम में साढ़े पांच लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिये हैं. दोनों धामों में अब तक दस लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिये हैं, जिससे मंदिर समिति को भी लाखों की आय अर्जित हो चुकी है.

Uttarakhand Chardham Yatra
बदरीनाथ धाम का सुंदर नजारा.

पढ़ें- केदारनाथ यात्रा के लिए उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, सोनप्रयाग में लग रही लंबी लाइन

यात्रा की हो रही मॉनिटरिंग: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा सुचारू तथा सौहार्द्रपूर्वक संचालित हो रही है. उन्होंने बताया कपाट खुलने से अभी तक यात्रा व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है. लगातार केदारनाथ तथा बदरीनाथ में रहकर यात्रा की मॉनिटरिंग तथा तीर्थयात्रियों की दिक्कत एवं यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों का भी जायजा लेकर निदान किया जा रहा है. बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह कपाट खुलने के बाद से अभी तक केदारनाथ में रहकर यात्रा व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में यात्रा निरंतर जारी हैं.

Uttarakhand Chardham Yatra
बदरीनाथ

अबतक 54 तीर्थ यात्रियों की रेस्क्यू कर बचाई गई जान: केदारनाथ धाम में लगातार बिगड़ रहे मौसम के कारण तीर्थयात्रियों की तबीयत भी बिगड़ रही है. यात्रा मार्ग के संवेदनशील स्थानों में आने-जाने में समस्याएं हो रही हैं. ऐसे में इन ग्लेशियर प्वाइंटों पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ एवं पुलिस के जवान हाथ पकड़कर श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद कर रहे हैं. धाम में तैनात जवान विषम कठिन परिस्थितियों में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए तीर्थ यात्रियों की सेवा में जुटे हैं.जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम में गंभीर स्थिति में 31 तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू करते हुए हेलीपैड पहुंचाया गया. जहां से उन्हें हायर सेंटर भेजा गया. इसके अलावा लिनचोली एवं रामबाड़ा क्षेत्रों से 20 तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू करते हुए हायर सेंटर भेजे जाने के लिए गौरीकुंड तक पहुंचाया गया. सीतापुर-त्रियुगीनारायण हेलीपैड से 3 तीर्थ यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया. अब तक 54 तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू करते हुए उनकी जान को बचाया गया है.

देहरादूनः(उत्तराखंड): चारधाम यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर दिन पहुंच रहे हैं. बिगड़ते मौसम के बावजूद भी श्रद्धालुओं का हौंसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी तस्दीक आंकड़े दे रहे हैं. अभी तक 16,17, 954 श्रद्धालु चारधाम में मत्था टेककर आशीर्वाद ले चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुले थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 2,93,328 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज 10,471 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में मत्था टेका.

गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक 3,24,154 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. आज 11,732 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.

पढ़ें- उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, केदारनाथ में टूटा 'रिकॉर्ड'

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. अभी तक 5,60,690 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. आज केदारनाथ में 23625 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.

Uttarakhand Chardham Yatra
केदारनाथ धाम पहुंच रहे सबसे अधिक यात्री

बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 4,39,782 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. आज 19,296 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.

हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 8,551 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज 1873 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किये.

पढ़ें- चारधाम में असहाय और दिव्यांगजनों को मिलेंगी विशेष सेवाएं, होमगार्ड्स हेल्प डेस्क ऐसे करेगा मदद

केदारनाथ धाम पहुंच रहे सबसे अधिक यात्री: चारधाम यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर दिन पहुंच रहे हैं. बिगड़ते मौसम के बावजूद भी श्रद्धालुओं का हौंसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों केदारनाथ धाम में जहां बीस से बाइस हजार के करीब तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, वहीं बदरीनाथ धाम में भी पन्द्रह हजार के करीब श्रद्धालु हर दिन पहुंच रहे हैं. अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम की यात्रा में पहुंचे हैं. कपाट खुलने की तिथि से अब तक बदरीनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े चार लाख पहुंच गयी है, जबकि केदारनाथ धाम में साढ़े पांच लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिये हैं. दोनों धामों में अब तक दस लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिये हैं, जिससे मंदिर समिति को भी लाखों की आय अर्जित हो चुकी है.

Uttarakhand Chardham Yatra
बदरीनाथ धाम का सुंदर नजारा.

पढ़ें- केदारनाथ यात्रा के लिए उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, सोनप्रयाग में लग रही लंबी लाइन

यात्रा की हो रही मॉनिटरिंग: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा सुचारू तथा सौहार्द्रपूर्वक संचालित हो रही है. उन्होंने बताया कपाट खुलने से अभी तक यात्रा व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है. लगातार केदारनाथ तथा बदरीनाथ में रहकर यात्रा की मॉनिटरिंग तथा तीर्थयात्रियों की दिक्कत एवं यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों का भी जायजा लेकर निदान किया जा रहा है. बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह कपाट खुलने के बाद से अभी तक केदारनाथ में रहकर यात्रा व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में यात्रा निरंतर जारी हैं.

Uttarakhand Chardham Yatra
बदरीनाथ

अबतक 54 तीर्थ यात्रियों की रेस्क्यू कर बचाई गई जान: केदारनाथ धाम में लगातार बिगड़ रहे मौसम के कारण तीर्थयात्रियों की तबीयत भी बिगड़ रही है. यात्रा मार्ग के संवेदनशील स्थानों में आने-जाने में समस्याएं हो रही हैं. ऐसे में इन ग्लेशियर प्वाइंटों पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ एवं पुलिस के जवान हाथ पकड़कर श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद कर रहे हैं. धाम में तैनात जवान विषम कठिन परिस्थितियों में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए तीर्थ यात्रियों की सेवा में जुटे हैं.जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम में गंभीर स्थिति में 31 तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू करते हुए हेलीपैड पहुंचाया गया. जहां से उन्हें हायर सेंटर भेजा गया. इसके अलावा लिनचोली एवं रामबाड़ा क्षेत्रों से 20 तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू करते हुए हायर सेंटर भेजे जाने के लिए गौरीकुंड तक पहुंचाया गया. सीतापुर-त्रियुगीनारायण हेलीपैड से 3 तीर्थ यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया. अब तक 54 तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू करते हुए उनकी जान को बचाया गया है.

Last Updated : May 27, 2023, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.