विजयपुर (कर्नाटक): कर्नाटक के विजयपुर में सोमवार को एक बड़े अनाज गोदाम में 10 से ज्यादा मजदूरों के फंसने की घटना घटी है. यह राजगुरु इंडस्ट्रीज गोदाम है. पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई में काम करते समय मक्के की बोरियां गिर गईं. 10 से ज्यादा मजदूर फंसे हुए हैं. बचाव अभियान जारी है.
पता चला है कि मक्के के नीचे फंसे लोग बिहार के मजदूर हैं. चार जेसीबी से लगातार कार्रवाई जारी है.श्रमिक कई वर्षों से एक ही उद्योग में काम कर रहे हैं. वह रोजाना की तरह आज भी काम पर गया था. अचानक मक्के की बोरियां ढह गईं और उनके नीचे फंस गईं. पिछले दो घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एसपी ऋषिकेश सोननवां समेत पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया है. बचाव कार्य में फायर ब्रिगेड कर्मियों की भी मदद ली जा रही थी. बताया जा रहा है कि मजदूरों को जल्द निकाल लिया जाएगा.
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तरकाशी में एक टनल में मजदूर फंस गए थे, जिनको बचाने के लिए मशीनरी लगाई गई थी. मजदूर कई दिनों तक टनल में ही फंसे रहे थे. बाद में उनके सकुशल निकलने पर देशभर में खुशी जताई गई थी.