नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल में 1921 में हुए मोपला विद्रोह को 'हिन्दुओं का योजनाबद्ध नरसंहार' बताते हुए शनिवार को कहा कि समाज को मानवता को 'जिहादी' तत्वों से मुक्त कराने पर काम करना चाहिए.
उनका बयान ऐसे वक्त में आया है जब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी विभिन्न संस्थाएं मोपला विद्रोह पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं और इस घटना को 'हिन्दुओं का नरसंहार' बता रही हैं.
संघ से जुड़ी पत्रिका 'पांचजन्य' द्वारा मोपला विद्रोह पर आयोजित एक कार्यक्रम में आदित्यनाथ ने कहा कि इतिहास को सही परिप्रेक्ष्य से समझना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जिस देश को अपना इतिहास नहीं पता है वह अपने भूगोल की रक्षा नहीं कर सकता है.
जिहादी तत्वों पर समाज में चर्चा की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'यह समाज में गहन और गंभीर चर्चा का समय है. हमें सोचना होगा कि हम पूरी मानवता को जिहादी सोच से कैसे मुक्त करा सकते हैं और ऐसा वातावरण बना सकते हैं कि मालाबार नहसंहार जैसी घटना फिर से न हो.'
यह भी पढ़ें- सीएम योगी का तंज- एक्सिडेंटल हिंदू जान लें, जनता अब और एक्सीडेंट नहीं होने देगी
उन्होंने कहा कि मोपला विद्रोह जिहादी तत्वों द्वारा हिन्दुओं का नरसंहार था.
(पीटीआई-भाषा)