ETV Bharat / bharat

ग्वालियर के मोनू ने बनाया सस्ता और मजबूत ऑक्सी फ्लोमीटर, कोरोना मरीजों को मिलेगी मदद

कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. ऐसे में ग्वालियर शहर के रहने वाले मोनू कुशवाहा ने सस्ता और मजबूत ऑक्सी फ्लोमीटर बनाया है. इसकी कीमत महज 700 रुपये है जिससे मरीजों को काफी मदद मिलेगी.

ऑक्सी फ्लोमीटर
ऑक्सी फ्लोमीटर
author img

By

Published : May 6, 2021, 1:39 AM IST

ग्वालियर : कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही कोरोना मरीजों के बढ़ने से जहां मेडिकल उपकरणों और दवाओं को लेकर मारामारी है. ऐसे समय में एक युवक ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिससे न सिर्फ लोगों को जरूरत के समय ऑक्सी फ्लोमीटर मिल सकेगा, बल्कि उन्हें बाजार में कई गुना वसूले जा रहे अतिरिक्त चार्ज से भी मुक्ति मिलेगी.

फ्लोमीटर बनाने की ठानी

तानसेन रोड पर अपनी एसी और फ्रिज की दुकान चलाने वाले मोनू कुशवाहा को जब पिछले दिनों अपने किसी परिजन के लिए ऑक्सी फ्लोमीटर की जरूरत पड़ी, तो उन्हें बाजार में फ्लोमीटर उपलब्ध नहीं हुआ. तलाशने पर पता चला कि ब्लैक मार्केटिंग में 7000 रुपये में फ्लोमीटर मिल रहा हैं. उसके बाद उन्होंने खुद ही फ्लोमीटर के निर्माण की बात मन में ठान ली.

ऑक्सीजन फ्लोमीटर

उन्होंने कुछ ही समय में अपनी जानकारी के लिहाज से यह फ्लोमीटर बना दिया. सबसे अच्छी बात यह है कि इस फ्लोमीटर में उच्च गुणवत्ता वाले वस्तुओं का प्रयोग किया गया है. वहीं इसकी कीमत महज 700 रुपये है. मोनू का कहना है कि इसके निर्माण के पीछे उन्हें कोई लाभ नहीं चाहिए.

मरीजों को नहीं होगी फ्लोमीटर की कमी

मोनू का मानना है कि ऐसे समय में जब लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. वे शारीरिक और आर्थिक रूप से भी परेशान हो रहे हैं. ऐसे में अगर लोगों को कुछ राहत मिल सके, तो उनका मकसद पूरा हो जाएगा.

पढ़ें -दिल्ली में ऑक्सीजन बेड वाली वैन, मरीजों को मिलेगी तत्काल राहत

खास बात यह है कि उन्होंने अपने इस ऑक्सी फ्लोमीटर को फेसबुक पर अपलोड किया है. फेसबुक से उनके पास तमाम लोगों के फोन आ रहे हैं. फिलहाल उन्होंने छह से ज्यादा फ्लोमीटर अस्पतालों और जरूरतमंदों को दिए हैं. किसी भी जगह से उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

ग्वालियर : कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही कोरोना मरीजों के बढ़ने से जहां मेडिकल उपकरणों और दवाओं को लेकर मारामारी है. ऐसे समय में एक युवक ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिससे न सिर्फ लोगों को जरूरत के समय ऑक्सी फ्लोमीटर मिल सकेगा, बल्कि उन्हें बाजार में कई गुना वसूले जा रहे अतिरिक्त चार्ज से भी मुक्ति मिलेगी.

फ्लोमीटर बनाने की ठानी

तानसेन रोड पर अपनी एसी और फ्रिज की दुकान चलाने वाले मोनू कुशवाहा को जब पिछले दिनों अपने किसी परिजन के लिए ऑक्सी फ्लोमीटर की जरूरत पड़ी, तो उन्हें बाजार में फ्लोमीटर उपलब्ध नहीं हुआ. तलाशने पर पता चला कि ब्लैक मार्केटिंग में 7000 रुपये में फ्लोमीटर मिल रहा हैं. उसके बाद उन्होंने खुद ही फ्लोमीटर के निर्माण की बात मन में ठान ली.

ऑक्सीजन फ्लोमीटर

उन्होंने कुछ ही समय में अपनी जानकारी के लिहाज से यह फ्लोमीटर बना दिया. सबसे अच्छी बात यह है कि इस फ्लोमीटर में उच्च गुणवत्ता वाले वस्तुओं का प्रयोग किया गया है. वहीं इसकी कीमत महज 700 रुपये है. मोनू का कहना है कि इसके निर्माण के पीछे उन्हें कोई लाभ नहीं चाहिए.

मरीजों को नहीं होगी फ्लोमीटर की कमी

मोनू का मानना है कि ऐसे समय में जब लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. वे शारीरिक और आर्थिक रूप से भी परेशान हो रहे हैं. ऐसे में अगर लोगों को कुछ राहत मिल सके, तो उनका मकसद पूरा हो जाएगा.

पढ़ें -दिल्ली में ऑक्सीजन बेड वाली वैन, मरीजों को मिलेगी तत्काल राहत

खास बात यह है कि उन्होंने अपने इस ऑक्सी फ्लोमीटर को फेसबुक पर अपलोड किया है. फेसबुक से उनके पास तमाम लोगों के फोन आ रहे हैं. फिलहाल उन्होंने छह से ज्यादा फ्लोमीटर अस्पतालों और जरूरतमंदों को दिए हैं. किसी भी जगह से उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.