ETV Bharat / bharat

बिहार दौरे पर आज पहुंचेगा मंगोलिया संसदीय दल, बौद्ध स्थलों का करेंगे भ्रमण - बिहार दौरे पर

मंगोलिया संसद के अध्यक्ष सहित 23 सदस्यों का प्रतिनिधिदल (23 Member Delegation) आज बोधगया पहुंचेगा. दो दिवसीय यात्रा के दौरान मंगोलिया संसदीय दल बोधगया (Mongolia parliamentary party visit to Bodhgaya) आएगा. इस दौरान प्रतिनिधिदल विभिन्न बौद्ध स्थलों का भ्रमण करेंगे. पढ़ें रिपोर्ट..

mongolia parliamentary party visit (etv bharat photo)
मंगोलिया संसदीय दल का दौरा (ईटीवी भारत फोटो)
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 10:08 AM IST

गया : बिहार के गया जिले में स्थित भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में आज मंगोलिया संसद के अध्यक्ष सहित 23 सदस्यों का प्रतिनिधिदल आज पहुंचेगा. मंगोलिया से आए संसदीय दल (Parliamentary Party from Mongolia) के दौरे को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां की गईं हैं. इस प्रतिनिधिदल का मंगोलिया संसद के अध्यक्ष जंदनशतर (Mongolian Parliament Speaker Jandanshatar) नेतृत्व कर रहे हैं.

इनके साथ मंगोलिया के मंत्रीगण, सांसद, मंगोलिया-इंडिया पार्लियामेंट्री ग्रुप के चेयर पर्सन व डिप्टी चेयर पर्सन, मंगोलिया संसद के सचिवालय के ऑफिशियल्स, सुरक्षा एवं सर्विस ऑफिशियल्स, भारत में मंगोलिया के राजदूत सहित अन्य सदस्य शामिल हैं. मंगोलिया के संसद के अध्यक्ष के सम्मान में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा गुरुवार की शाम को डिनर का आयोजन किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतिनिधिदल के आगमन को लेकर गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को एक आवश्यक बैठक की थी. बैठक में मंगोलिया संसद के माननीय अध्यक्ष सहित प्रतिनिधिदल के आवासन, परिवहन, मूलभूत सुविधा, खानपान, दूरभाष सुविधा, गाइड की व्यवस्था, प्रोटोकॉल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, गया एवं बोधगया में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, पायलट, एस्कॉर्ट इत्यादि उपलब्ध कराने संबंधी विचार विमर्श किया गया था. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

पढ़ें : बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब राज्य : नीति आयोग

जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिदल के आगमन को लेकर बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे बोधगया में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखें. मंगोलिया का प्रतिनिधिदल विशेष विमान से आज दोपहर के बाद करीब 3:30 बजे गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचेगा. जिसके बाद दल में शामिल सदस्य बोधगया स्थित ढुंगेस्वरी गुफा में दर्शन के लिए जाएंगे और देर शाम होटल लौटेंगे. जहां बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा उनके सम्मान में रात्रिभोज की व्यवस्था करायी जाएगी.

इसके बाद तीन दिसंबर की सुबह प्रतिनिधिदल के सदस्य विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद बोधगया स्थित मंगोलिया मोनेस्ट्री सहित अन्य बौद्ध स्थलों का भ्रमण करेंगे. देर शाम को सभी लोग विशेष विमान से वापस दिल्ली लौट जाएंगे.

गया : बिहार के गया जिले में स्थित भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में आज मंगोलिया संसद के अध्यक्ष सहित 23 सदस्यों का प्रतिनिधिदल आज पहुंचेगा. मंगोलिया से आए संसदीय दल (Parliamentary Party from Mongolia) के दौरे को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां की गईं हैं. इस प्रतिनिधिदल का मंगोलिया संसद के अध्यक्ष जंदनशतर (Mongolian Parliament Speaker Jandanshatar) नेतृत्व कर रहे हैं.

इनके साथ मंगोलिया के मंत्रीगण, सांसद, मंगोलिया-इंडिया पार्लियामेंट्री ग्रुप के चेयर पर्सन व डिप्टी चेयर पर्सन, मंगोलिया संसद के सचिवालय के ऑफिशियल्स, सुरक्षा एवं सर्विस ऑफिशियल्स, भारत में मंगोलिया के राजदूत सहित अन्य सदस्य शामिल हैं. मंगोलिया के संसद के अध्यक्ष के सम्मान में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा गुरुवार की शाम को डिनर का आयोजन किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतिनिधिदल के आगमन को लेकर गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को एक आवश्यक बैठक की थी. बैठक में मंगोलिया संसद के माननीय अध्यक्ष सहित प्रतिनिधिदल के आवासन, परिवहन, मूलभूत सुविधा, खानपान, दूरभाष सुविधा, गाइड की व्यवस्था, प्रोटोकॉल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, गया एवं बोधगया में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, पायलट, एस्कॉर्ट इत्यादि उपलब्ध कराने संबंधी विचार विमर्श किया गया था. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

पढ़ें : बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब राज्य : नीति आयोग

जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिदल के आगमन को लेकर बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे बोधगया में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखें. मंगोलिया का प्रतिनिधिदल विशेष विमान से आज दोपहर के बाद करीब 3:30 बजे गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचेगा. जिसके बाद दल में शामिल सदस्य बोधगया स्थित ढुंगेस्वरी गुफा में दर्शन के लिए जाएंगे और देर शाम होटल लौटेंगे. जहां बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा उनके सम्मान में रात्रिभोज की व्यवस्था करायी जाएगी.

इसके बाद तीन दिसंबर की सुबह प्रतिनिधिदल के सदस्य विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद बोधगया स्थित मंगोलिया मोनेस्ट्री सहित अन्य बौद्ध स्थलों का भ्रमण करेंगे. देर शाम को सभी लोग विशेष विमान से वापस दिल्ली लौट जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.