मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के पुत्र ऋषिकेश देशमुख सोमवार को धनशोधन से जुड़े एक मामले में यहां एक विशेष अदालत में पेश हुए जहां उन्हें जमानत दे दी गई.
-
Money laundering case | Rishikesh Deshmukh, son of former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh, gets bail from PMLA court
— ANI (@ANI) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Money laundering case | Rishikesh Deshmukh, son of former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh, gets bail from PMLA court
— ANI (@ANI) November 28, 2022Money laundering case | Rishikesh Deshmukh, son of former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh, gets bail from PMLA court
— ANI (@ANI) November 28, 2022
धनशोधन रोकथाम कानून से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत ने उनकी उपस्थिति दर्ज की और फिर उन्हें जमानत प्रदान कर दी. मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपनी शिकायत (आरोपपत्र) जमा किए जाने के बाद अदालत ने इस साल फरवरी में ऋषिकेश को समन जारी किया था.
आरोपपत्र में ऋषिकेश का नाम एक आरोपी के रूप में लिया गया था. अदालत में पेश होने के बाद, ऋषिकेश ने अपने वकील अनिकेत निकम के जरिए आवेदन दायर किया जिसमें अदालत से उनकी पेशी को स्वीकार करने और उन्हें जमानत देने का अनुरोध किया गया. अपने आवेदन में, ऋषिकेश ने दलील दी कि ईडी के मामले में आरोप जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 के बीच तत्कालीन गृह मंत्री के रूप में उनके पिता के कथित कृत्यों तक सीमित हैं.
याचिका में कहा गया कि बंबई उच्च न्यायालय ने मामले में अनिल देशमुख को पहले ही जमानत दे दी है. हालांकि इस मामले में अनिल देशमुख को जमानत मिल गई है, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज अन्य मामले में वह अब भी जेल में हैं.
पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस : ऋषिकेश देशमुख ने अपनी अग्रिम जमानत की अर्जी वापस ली
(पीटीआई-भाषा)