ETV Bharat / bharat

नवाब मलिक पर ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा करेंगे मोहित कंबोज - भाजपा नेता मोहित कंबोज

आर्यन खान से संबंधित मामले में घसीटे जाने पर भाजपा नेता मोहित कंबोज ने एनसीपी नेता नवाब मलिक पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा करेंगे. मोहित कंबोज ने कहा कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है और वह एनसीबी जांच के लिए तैयार हैं. बता दें कि मोहित कंबोज भाजपा के मुंबई संभाग के पूर्व महासचिव हैं. उनके खिलाफ एक मामले में सीबीआई जांच भी चल रही है.

mohit kamboj
mohit kamboj
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 8:06 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों को भाजपा नेता मोहित कंबोज ने खारिज कर दिया है. मोहित ने कहा है कि वह एनसीपी नेता नवाब मलिक पर 100 करोड़ रुपये का मानहानी का दावा करेंगे.

मोहित कंबोज ने कहा, 'नवाब मलिक पिछले कुछ समय से मेरे ऊपर टीका टिप्पणी करते हुए आ रहे हैं. आज उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगाया. मैं नवाब मलिक के ऊपर 100 करोड़ रुपये का मानहानी का दावा करता हूं. वे मुंबई के कचरा किंग है.

हित कंबोज का बयान

एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए मोहित कंबोज ने कहा, 'मैं पार्षद, विधायक, सांसद नहीं हूं. मैं पूछताछ के लिए तैयार हूं. मुझ पर एनसीबी की कार्रवाई में कुछ लोगों को बचाने में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. लेकिन मेरी पार्टी में कोई स्थिति नहीं है और मैं डेढ़ साल से राजनीति से अलग हूं.'

कंबोज ने कहा, ऋषभ सचदेवा मेरे जीजा हैं. नवाब मलिक को इस मामले में उनके संबंध का सबूत देना चाहिए. वह आर्यन खान से कभी नहीं मिले. हम एनसीबी जांच के लिए तैयारा हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि नवाब मलिक अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. वह कूड़ा-करकट का कारोबार करते हैं. उन पर फिरौती के आरोप हैं. मैं उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहा हूं.

इससे पहले, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी पर क्रूज ड्रग मामले में तीन लोगों को छोड़ने का आरोप लगाया था. एक संवाददाता सम्मेलन में तस्वीरों को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि एनसीबी ने 11 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में इनमें से तीन को छोड़ दिया गया.

उन्होंने कहा कि छोड़े जाने वाले लोगों में ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गावा और आमिर फर्नीचर वाला शामिल थे. इस दौरान मलिक ने ऋषभ सचदेवा को छोड़े जाने वाला वीडियो भी मीडिया को दिखाया.

यह भी पढ़ें- क्रूज ड्रग मामला : नवाब मलिक का आरोप, NCB ने 11 को हिरासत में लेकर 3 को छोड़ा

मुंबई : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों को भाजपा नेता मोहित कंबोज ने खारिज कर दिया है. मोहित ने कहा है कि वह एनसीपी नेता नवाब मलिक पर 100 करोड़ रुपये का मानहानी का दावा करेंगे.

मोहित कंबोज ने कहा, 'नवाब मलिक पिछले कुछ समय से मेरे ऊपर टीका टिप्पणी करते हुए आ रहे हैं. आज उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगाया. मैं नवाब मलिक के ऊपर 100 करोड़ रुपये का मानहानी का दावा करता हूं. वे मुंबई के कचरा किंग है.

हित कंबोज का बयान

एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए मोहित कंबोज ने कहा, 'मैं पार्षद, विधायक, सांसद नहीं हूं. मैं पूछताछ के लिए तैयार हूं. मुझ पर एनसीबी की कार्रवाई में कुछ लोगों को बचाने में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. लेकिन मेरी पार्टी में कोई स्थिति नहीं है और मैं डेढ़ साल से राजनीति से अलग हूं.'

कंबोज ने कहा, ऋषभ सचदेवा मेरे जीजा हैं. नवाब मलिक को इस मामले में उनके संबंध का सबूत देना चाहिए. वह आर्यन खान से कभी नहीं मिले. हम एनसीबी जांच के लिए तैयारा हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि नवाब मलिक अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. वह कूड़ा-करकट का कारोबार करते हैं. उन पर फिरौती के आरोप हैं. मैं उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहा हूं.

इससे पहले, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी पर क्रूज ड्रग मामले में तीन लोगों को छोड़ने का आरोप लगाया था. एक संवाददाता सम्मेलन में तस्वीरों को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि एनसीबी ने 11 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में इनमें से तीन को छोड़ दिया गया.

उन्होंने कहा कि छोड़े जाने वाले लोगों में ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गावा और आमिर फर्नीचर वाला शामिल थे. इस दौरान मलिक ने ऋषभ सचदेवा को छोड़े जाने वाला वीडियो भी मीडिया को दिखाया.

यह भी पढ़ें- क्रूज ड्रग मामला : नवाब मलिक का आरोप, NCB ने 11 को हिरासत में लेकर 3 को छोड़ा

Last Updated : Oct 9, 2021, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.