नई दिल्ली: CBSE बोर्ड एग्जाम को लेकर पीएम मोदी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक खत्म होने के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अधिकारियों संग बैठक कर रहे है. इससे पहले पीएम मोदी ने अचानक सीबीएसई परीक्षा को लेकर अक अहम बैठक बुलाई थी.
इस बैठक में शिक्षा मंत्री समेत सभी आलाधिकारी मौजूद थे. जानकारी मिल रही है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को आगे बढ़ाया जा सकता है.
बता दें, देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई की मई में आयोजित होने जा रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग उठ रही है.
पढ़ें: दिल्ली में कोरोना बेकाबू, केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की CBSE बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग
केजरीवाल कर चुके हैं मांग
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाओं को रद्द करने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि लगभग छह लाख छात्र और लगभग एक लाख शिक्षक होंगे, जो परीक्षा केंद्रों पर आएंगे और इसके साथ ही ये केंद्र नए कोविड-19 हॉटस्पॉट में बदल सकते हैं. दिल्ली में महामारी की यह चौथी लहर बहुत गंभीर है और इसका असर युवाओं और बच्चों पर भी पड़ रहा है. मैं सीबीएसई परीक्षा रद्द करने के लिए केंद्र से अनुरोध करूंगा.
30 मई के बाद होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं: मंत्री
वहीं, मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार रोजाना नए-नए फैसले ले रही है, संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को 30 मई के बाद कराने का निर्णय लिया है, स्कूल शिक्षा मंत्री व शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार ने बताया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 30 मई के बाद होगी, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है.