ETV Bharat / bharat

Bihar News: बिहार के शातिर चोर, पिकअप लेकर आए.. और मोबाइल टावर चुरा ले गए - मुजफ्फरपुर में चोरी

मुजफ्फरपुर में मोबाइल टावर चोरी (mobile tower theft in muzaffarpur) की घटना सामने आई है. एक मोबाइल टावर को ही चोर खोलकर ले गए. चोर पिकअप लेकर टावर कंपनी के कर्मी बनकर आए थे. जिसके घर टावर लगा था, उसे टावर बेकार हो जाने की बात बताकर सारा सामान खोलकर लेते गए. टावर कंपनी के कर्मी ने इस बाबत थाने में मामला दर्ज कराया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 10:52 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 4:40 PM IST

मुजफ्फरपुर में मोबाइल टावर की चोरी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मोबाइल टावर चोरी (theft in muzaffarpur) का मामला सामने आया है. चोरों ने एक पूरा टावर ही चुरा लिया. इसके साथ ही जेनरेटर, स्टेबलाइजर और अन्य सारा सामान भी साथ लेते गए. टावर चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी. चोरी का यह मामला सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर का है.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime: ई तो गजबे हो गया! मोबाइल टावर, रेल इंजन और पुल के बाद बिहार में 200 मीटर बैरिकेडिंग चोरी

टावर कर्मी के अधिकारी ने दर्ज कराई प्राथमिकीः मोबाइल टावर चोरी के बाबत कंपनी के अधिकारी शाहनवाज अनवर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई. पुलिस ने वहां आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन कुछ खास पता नहीं चल पाया. वहीं शाहनवाज ने बताया कि टावर के साथ-साथ अन्य उपकरण भी चुरा ले गए.

महीने भर से बंद पड़ा था टावरः सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर की मनीषा कुमारी के घर पर जीटीएएल (GTAL) इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का मोबाइल टावर लगा था. यह टावर कई महीने से बंद था. एक दिन पूर्व कंपनी से एक कर्मी टावर के निरीक्षण के लिए पहुंचा, तो देखा कि वहां से टावर गायब है. टावर जिस चबूतरे पर लगा था, वह खाली था. टावर के अलावा वहां लगा जेनरेटर, शेल्टर, स्टेबलाइजर सहित सारे उपकरण गायब मिले. करीब साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी का मामला बन रहा है.

टावर कंपनी का आदमी बता, सबकुछ खोलकर ले गए चोरः वहीं घटना के बाबत जमीन मालकिन मनीषा कुमारी ने बताया कि कुछ महीने पहले कुछ लोग आए थे. उनलोगों ने खुद को टावर कंपनी का कर्मी बताया. उन लोगों ने कहा था कि इस टावर का अब कोई काम नहीं है. इसलिए इसे ले जा रहे हैं. इसके बाद टावर के कलपुर्जे खोले और पिकअप पर लादकर ले गए.

"कुछ महीने पहले कुछ लोग आए थे. उनलोगों ने खुद को टावर कंपनी का कर्मी बताया. उन लोगों ने कहा था कि इस टावर का अब कोई काम नहीं है. इसलिए इसे ले जा रहे हैं. इसके बाद टावर खोलकर लेते गए. टावर के साथ जितना भी सामान था, उसे भी खोलकर वाहन पर रखकर लेते चले गए" - मनीषा कुमारी, जमीन मालकिन

''थाने को मो. शहनबाज द्वारा आवेदन दिया गया है, मनीषा कुमारी के प्लाट में मोबाइल टावर चोरी की घटना है. जांच की जा रही है.'' - सतेंद्र मिश्रा, थाना अध्यक्ष, सदर थाना मुजफ्फरपुर

बिहार में होती रही अजब-गजब चोरियांः बिहार की राजधानी पटना में गर्दनी के पास पिछले साल नवंबर में गर्दनीबाग इलाके के कच्ची तालाब से मोबाइल टावर की चोरी हो गई थी. गर्दनीबाग में भी चोर कंपनी के कर्मी बनकर आए थे और मोबाइल टावर लेकर चलते बने थे. इसके अलावा चोरों ने बिहार में रोहतास और बांका से परित्यक्त पुल की भी चोरी कर ली थी. इन घटनाओं में भी चोर विभागीय कर्मी बनकर पुल उखाड़कर चलते बने थे.

मुजफ्फरपुर में मोबाइल टावर की चोरी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मोबाइल टावर चोरी (theft in muzaffarpur) का मामला सामने आया है. चोरों ने एक पूरा टावर ही चुरा लिया. इसके साथ ही जेनरेटर, स्टेबलाइजर और अन्य सारा सामान भी साथ लेते गए. टावर चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी. चोरी का यह मामला सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर का है.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime: ई तो गजबे हो गया! मोबाइल टावर, रेल इंजन और पुल के बाद बिहार में 200 मीटर बैरिकेडिंग चोरी

टावर कर्मी के अधिकारी ने दर्ज कराई प्राथमिकीः मोबाइल टावर चोरी के बाबत कंपनी के अधिकारी शाहनवाज अनवर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई. पुलिस ने वहां आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन कुछ खास पता नहीं चल पाया. वहीं शाहनवाज ने बताया कि टावर के साथ-साथ अन्य उपकरण भी चुरा ले गए.

महीने भर से बंद पड़ा था टावरः सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर की मनीषा कुमारी के घर पर जीटीएएल (GTAL) इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का मोबाइल टावर लगा था. यह टावर कई महीने से बंद था. एक दिन पूर्व कंपनी से एक कर्मी टावर के निरीक्षण के लिए पहुंचा, तो देखा कि वहां से टावर गायब है. टावर जिस चबूतरे पर लगा था, वह खाली था. टावर के अलावा वहां लगा जेनरेटर, शेल्टर, स्टेबलाइजर सहित सारे उपकरण गायब मिले. करीब साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी का मामला बन रहा है.

टावर कंपनी का आदमी बता, सबकुछ खोलकर ले गए चोरः वहीं घटना के बाबत जमीन मालकिन मनीषा कुमारी ने बताया कि कुछ महीने पहले कुछ लोग आए थे. उनलोगों ने खुद को टावर कंपनी का कर्मी बताया. उन लोगों ने कहा था कि इस टावर का अब कोई काम नहीं है. इसलिए इसे ले जा रहे हैं. इसके बाद टावर के कलपुर्जे खोले और पिकअप पर लादकर ले गए.

"कुछ महीने पहले कुछ लोग आए थे. उनलोगों ने खुद को टावर कंपनी का कर्मी बताया. उन लोगों ने कहा था कि इस टावर का अब कोई काम नहीं है. इसलिए इसे ले जा रहे हैं. इसके बाद टावर खोलकर लेते गए. टावर के साथ जितना भी सामान था, उसे भी खोलकर वाहन पर रखकर लेते चले गए" - मनीषा कुमारी, जमीन मालकिन

''थाने को मो. शहनबाज द्वारा आवेदन दिया गया है, मनीषा कुमारी के प्लाट में मोबाइल टावर चोरी की घटना है. जांच की जा रही है.'' - सतेंद्र मिश्रा, थाना अध्यक्ष, सदर थाना मुजफ्फरपुर

बिहार में होती रही अजब-गजब चोरियांः बिहार की राजधानी पटना में गर्दनी के पास पिछले साल नवंबर में गर्दनीबाग इलाके के कच्ची तालाब से मोबाइल टावर की चोरी हो गई थी. गर्दनीबाग में भी चोर कंपनी के कर्मी बनकर आए थे और मोबाइल टावर लेकर चलते बने थे. इसके अलावा चोरों ने बिहार में रोहतास और बांका से परित्यक्त पुल की भी चोरी कर ली थी. इन घटनाओं में भी चोर विभागीय कर्मी बनकर पुल उखाड़कर चलते बने थे.

Last Updated : Apr 16, 2023, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.