पटना : बिहार के जमुई जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक के साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया गया है. दबंगों ने युवक के गले में रस्सी बांधकर उसे पूरे गांव में घुमाया है और उसकी बेहरमी से पिटाई की गई. मामला शेखपुरा क्षेत्र के कयार पंचायत के धुसखरी गांव का है.
पीड़ित युवक ने बताया कि गांव के दबंगों ने उसे शराब लाने के लिए कहा था. जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो सभी ने झूठा आरोप लगाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इतना ही नहीं गले में रस्सी डालकर गांव में घुमाया. सभी आरोपी स्थानीय मुखिया के खासमखास लोग हैं.
परिवार की गुहार, ग्रामीण तमाशबीन
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक के गले में रस्सी डालकर उसे गांव में घुमाया जा रहा है. बच्चे और बड़े साथ-साथ घूम रहे हैं और मौज ले रहे हैं, लेकिन कोई बीच-बचाव करने नहीं आया. वहीं, पीड़ित और उसके परिवार का कहना है कि हम लोग लगातार दबंगों और अन्य ग्रामीणों से मदद की गुहार करते रहे, मगर किसी ने सहायता नहीं की.
प्रतिमा तोड़ने का झूठा आरोप!
इस बारे में बताया जा रहा है कि पीड़ित मानसिक रूप से कमजोर है, वह पिछले साल हरियाणा में रहकर ईंट-भट्टा पर काम करता था. कोरोना काल में गांव आया हुआ है. शराब लाने से मना करने पर गांव के दबंगों ने उस पर मंदिर में घुसने और प्रतिमा को तोड़ने का आरोप लगाते हुए पंचायत बुलाई. जहां तय हुआ कि गले में रस्सी डालकर उसे गांव में घुमाया जाए.
पुलिस को खबर नहीं
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस को कोई खबर नहीं है. इस संबंध में पूछे जाने पर कसार थानाध्यक्ष नजीबुल्लाह ने किसी भी तरह की सूचना होने से मना कर दिया है. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि गांव के मुखिया और चौकीदार से इस संबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- ऑडी कार और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, पैसेंजर की मौत