ETV Bharat / bharat

Mob Lynching in Jharkhand: दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या, इलाके में धारा 144 लागू - वार्ड सदस्य की पिटाई

झारखंड के बोकारो में मॉब लिंचिंग का मामला सामने (Mob Lynching in Bokaro) आया है. गुरुवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भीड़ के द्वारा पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. इसको लेकर इलाके में तनाव को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है.

mob-lynching-in-bokaro-youth-murder-by-thrashing-during-durga-puja-immersion
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 12:34 PM IST

बोकारोः जिला में बेरमो अनुमंडल के महुआटांड थाना क्षेत्र के धवैया गांव में एक व्यक्ति मॉब लिंचिंग का शिकार (Mob Lynching in Bokaro) हुआ है. 45 वर्षीय इस शख्स की कुछ असामाजिक तत्वों ने गुरुवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पिटाई कर हत्या (Youth murder by thrashing) कर दी. इस घटना के बाद से गांव में दो समुदायों के बीच तनाव को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- Mob Lynching in Simdega: बकरी चोरी के आरोप में पीट पीटकर हत्या, एक गिरफ्तार

इस घटना के बाद बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर, बीडीओ, सीओ सहित विभिन्न थाना के प्रभारी मौजूद होकर हालात को सामान्य बनाने में जुटे हुए हैं. बेरमो एसडीएम ने निषेधाज्ञा लगा दी है. सूत्रों की मानें तो उस विवाहित व्यक्ति का गांव की ही एक विवाहित महिला के साथ प्रेम संबंध था. जिससे गांव के कुछ लोग नाराज थे. नाराज लोगों ने ही मौके का फायदा उठाकर गुरुवार को दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान इस हिंसक घटना को अंजाम (murder by thrashing during Durga Puja immersion) देकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया है.

देखें पूरी खबर

इस घटना के संबंध में बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा ने बताया कि दो समुदायों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला था. इसी बात को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी और प्रोसेशन के दौरान वापस लौटते समय वार्ड सदस्य की पिटाई भीड़ द्वारा (Ward member murder in Bokaro) की गई. इस दौरान मौके पर उपस्थित पुलिस द्वारा पीड़ित को रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से रांची रेफर किया गया. लेकिन रांची पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले 22 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, साथ ही घटना के बाद पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

बोकारोः जिला में बेरमो अनुमंडल के महुआटांड थाना क्षेत्र के धवैया गांव में एक व्यक्ति मॉब लिंचिंग का शिकार (Mob Lynching in Bokaro) हुआ है. 45 वर्षीय इस शख्स की कुछ असामाजिक तत्वों ने गुरुवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पिटाई कर हत्या (Youth murder by thrashing) कर दी. इस घटना के बाद से गांव में दो समुदायों के बीच तनाव को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- Mob Lynching in Simdega: बकरी चोरी के आरोप में पीट पीटकर हत्या, एक गिरफ्तार

इस घटना के बाद बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर, बीडीओ, सीओ सहित विभिन्न थाना के प्रभारी मौजूद होकर हालात को सामान्य बनाने में जुटे हुए हैं. बेरमो एसडीएम ने निषेधाज्ञा लगा दी है. सूत्रों की मानें तो उस विवाहित व्यक्ति का गांव की ही एक विवाहित महिला के साथ प्रेम संबंध था. जिससे गांव के कुछ लोग नाराज थे. नाराज लोगों ने ही मौके का फायदा उठाकर गुरुवार को दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान इस हिंसक घटना को अंजाम (murder by thrashing during Durga Puja immersion) देकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया है.

देखें पूरी खबर

इस घटना के संबंध में बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा ने बताया कि दो समुदायों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला था. इसी बात को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी और प्रोसेशन के दौरान वापस लौटते समय वार्ड सदस्य की पिटाई भीड़ द्वारा (Ward member murder in Bokaro) की गई. इस दौरान मौके पर उपस्थित पुलिस द्वारा पीड़ित को रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से रांची रेफर किया गया. लेकिन रांची पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले 22 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, साथ ही घटना के बाद पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.