मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने बीती रात मुंबई के जुहू इलाके में स्थित बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही बंगले के बाहर बैनर लगा दिया है, जिसमें लिखा है, 'बिग बी शो बिग हार्ट'.
एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि अमिताभ बच्चन को अपने बंगले के परिसर की दीवार तोड़ने की अनुमति देनी चाहिए, ताकि संत ज्ञानेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो सके.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बिग बी से अपील की है कि सदी के महानायक बिग बी बड़ा दिल दिखाकर लोगों की समस्या दूर करें. साथ ही एमएनएस ने चेतावनी दी है कि अगर बिग बी सहयोग नहीं करते हैं तो वह बीएमसी के बाहर तीव्र आंदोलन करेगी.
दरअसल, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने साल 2017 में ही बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले के परिसर की एक दीवार को तोड़ने के लिए नोटिस भेजा था. लेकिन बिग बी ने अब तक इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है, जिसके कारण रोड के चौड़ीकरण का कार्य रुका हुआ है.
बताया जा रहा है कि संकरी सड़क होने के कारण आए दिन अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर सड़क पर ट्रैफिक जाम लगता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बुधवार को भी अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले के सामने ट्रैफिक जाम लग गया था. जिसके बाद एमएनएस कार्यकर्ताओं ने बंगले के बाहर प्रदर्शन किया और बैनर लगा दिए.
सड़क पर रोज लगता है ट्रैफिक जाम
बता दें कि बीएमसी अमिताभ बच्चन के बंगले के परिसर की दीवार तोड़कर सड़क को 60 फीट चौड़ी करना चाहता है, इस वक्त इस रोड की चौड़ाई मात्र 45 फीट है. जिसके कारण अमिताभ बच्चन के घर के सामने रोजाना जाम लगता है.
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के बंगले से सड़क पर लग रहा जाम, BMC चलाएगी बुलडोजर
अपको बता दें कि बीएमसी को नोटिस मिलने के बाद बिग बी ने कोर्ट का रुख किया था, जिसके बाद कोर्ट ने सड़क के चौड़ीकरण पर रोक लगा दी थी.