जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज विधायक गिर्राज मलिंगा ने भी बजट पर बहस में भाग लिया. इस दौरान मलिंगा ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने के साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव पर भी विवादित टिप्पणी कर डाली. मलिंगा ने नाम न लेते हुए कहा कि पौने दो आंख का बाबा जो अपनी आंख का इलाज नहीं करा सका आज योग के नाम पर पूरी दुनिया को बेनकूफ बना रहा है.
भाजपा को टारगेट करने के साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव भी आज मलिंगा के निशाने पर थे. मलिंगा ने बिना योग गुरु का नाम लिए कहा कि वह पौने दो आंख वाला बाबा, आप जानते हो ना कौन है, वही जो डीजल पेट्रोल 30 रुपये में बेचने की बात करता था अब उसका पता नहीं वह बाबा कहां गया. उससे अपनी आंख का इलाज तो नहीं हुआ और वह पूरी जनता को बेवकूफ बनाता है कि आप ऐसे योग करो, पेट फुलाओ. मलिंगा ने कहा कि इस तरह के लोगों के जरिये ही भाजपा पूरी तरीके से जाल बिछाए हुए है.
पढ़ें. जसवंत सिंह गुर्जर ने रिंग रोड़ निर्माण को लेकर विधायक पर लगाए आरोप, मलिंगा ने किया खंडन
इससे पूर्व सदन में बजट पर बहस के दौरान जब मलिंगा खड़े हुए तो उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने उन्हें पायलट कैंप का कहते हुए तंज कसा. इस पर मलिंगा ने सीएम गहलोत की तरह भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि 35-35 करोड़ में हॉर्स ट्रेडिंग कर राजस्थान में सरकार गिराने के लिए प्रय़ास किए जा रहे थे. जबकि अब गिर्राज मलिंगा को पायलट कैम्प का माना जाता है.
दरअसल हुआ यह कि विधानसभा में जैसे ही गिर्राज मिलेगा बोलने के लिए खड़े हुए तो उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा में बहस के समय केवल पायलट कैंप के विधायक होने की बात का तंज कसा. इस पर सभापति की कुर्सी पर बैठे जेपी चंदेलिया ने कहा कि सचिन पायलट भी सत्ता पक्ष के ही नेता है, तो फिर राठौड़ ने कहा कि यह बात रिकॉर्ड पर जा रही है लेकिन इस पर गिर्राज मलिंगा भाजपा पर नाराज हो गए.
उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि क्या भाजपा के किसी सांसद या विधायक ने यह मांग उठाई कि यह पैसा सरकार गिराने का कहां से आ रहा है. उन्होंने कहा कि आप 35-35 करोड़ रुपए देकर लोगों को खरीद रहे हो और कहते हो कि हम प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे. यह भ्रष्टाचार मुक्त करना होता है या फैलाना होता है. गिर्राज मलिंगा ने कहा कि इतनी बड़ी रकम देकर भाजपा लोगों का ईमान खरीदती है. उन्होंने भाजपा को लेकर कहा कि इन लोगों का कोई धर्म नहीं है. राजनीति में आकर इतना भ्रष्टाचार करे और चुनी हुई सरकारों को गिराते हैं और एक हमारी सरकार है प्रदेश में शानदार काम किया है.