ETV Bharat / bharat

Aizawl Railway Bridge Collapse : मिजोरम में बड़ा हादसा, रेलवे का निर्माणाधीन पुल ढहने से 23 लोगों की मौत

मिजोरम के आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिर गया है. हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये मजदूर पश्चिम बंगाल के माल्दा के रहने वाले थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 11:00 PM IST

आइजोल : मिजोरम के सैरांग के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने के बाद बुधवार को 23 मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. सैरांग इलाका आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित है. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है, क्योंकि घटना के वक्त वहां 35-40 मजदूर मौजूद थे. घटना आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर सुबह लगभग 10 बजे हुई. मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं.

  • Pained by the bridge mishap in Mizoram. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon. Rescue operations are underway and all possible assistance is being given to those affected.

    An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the…

    — PMO India (@PMOIndia) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "मलबे से अब तक 23 शव निकाले गए हैं. कई अन्य अब भी लापता हैं." एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा करेंगे. जानकारी के अनुसार ये सभी मजदूर पंश्चिम बंगाल के माल्दा के रहने वाले थे, जो वहा रेलवे पुल पर काम करने गए थे.

मौतों पर राष्ट्रपति का शोक व्यक्त : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मिजोरम के सैरांग इलाके के पास निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने के कारण हुई मौतों पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति मुर्मू के हवाले से ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "मिजोरम में पुल दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं." उन्होंने कहा, "मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं." मिजोरम के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने के कारण बुधवार को 17 मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है क्योंकि घटना के वक्त वहां 35-40 मजदूर मौजूद थे.

पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. उन्होंने कहा, "मिजोरम में पुल हादसे से दुख हुआ. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है." प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स’ पर लिखा, "प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे."

  • An under-construction railway bridge collapses in Sairang area, about 20 km from Aizawl in Mizoram. Details awaited.

    Sabyasachi De, CPRO of NF Railways tells ANI that railway officers have rushed to the spot and senior officials of Northeast Frontier Railway will also visit the…

    — ANI (@ANI) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : उत्तराखंड में तबाही मचा रहा मॉनसून, कई पुल और सड़कें ध्वस्त, अब तक 461 करोड़ का नुकसान

सीएम का शोक व्यक्त : इस हादसे को लेकर मिजोरम के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'आइजोल के निकट सैरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया; कम से कम 17 श्रमिकों की मौत: बचाव कार्य जारी. इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हूं. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.'

रेलवे देगा अनुग्रह राशि : रेल मंत्री अश्निवी वैष्णव ने मिजोरम में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त होने के कारण जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. उन्होंने यह भी कहा कि मामूली रूप से घायल श्रमिकों को 50,000 रूपये की राशि दी जाएगी . रेल मंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, 'मिजोरम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य प्रशासन और रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी जबकि गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.'

ममता बनर्जी ने हादसे को बताया हत्याकांड: अब इस हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल पर काम करने के दौरान मजदूरों की मौत पर रेलवे की आलोचना की. कोलकाता में एक समारोह में उन्होंने इस हादसे की जिम्मेदारी रेलवे पर डाल दी. ममता ने हादसे को हत्याकांड करार देते हुए कहा कि रेलवे इस हत्याकांड की जिम्मेदारी से इनकार नहीं कर सकता.

(अतिरिक्त इनपुट-भाषा)

आइजोल : मिजोरम के सैरांग के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने के बाद बुधवार को 23 मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. सैरांग इलाका आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित है. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है, क्योंकि घटना के वक्त वहां 35-40 मजदूर मौजूद थे. घटना आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर सुबह लगभग 10 बजे हुई. मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं.

  • Pained by the bridge mishap in Mizoram. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon. Rescue operations are underway and all possible assistance is being given to those affected.

    An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the…

    — PMO India (@PMOIndia) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "मलबे से अब तक 23 शव निकाले गए हैं. कई अन्य अब भी लापता हैं." एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा करेंगे. जानकारी के अनुसार ये सभी मजदूर पंश्चिम बंगाल के माल्दा के रहने वाले थे, जो वहा रेलवे पुल पर काम करने गए थे.

मौतों पर राष्ट्रपति का शोक व्यक्त : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मिजोरम के सैरांग इलाके के पास निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने के कारण हुई मौतों पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति मुर्मू के हवाले से ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "मिजोरम में पुल दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं." उन्होंने कहा, "मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं." मिजोरम के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने के कारण बुधवार को 17 मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है क्योंकि घटना के वक्त वहां 35-40 मजदूर मौजूद थे.

पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. उन्होंने कहा, "मिजोरम में पुल हादसे से दुख हुआ. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है." प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स’ पर लिखा, "प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे."

  • An under-construction railway bridge collapses in Sairang area, about 20 km from Aizawl in Mizoram. Details awaited.

    Sabyasachi De, CPRO of NF Railways tells ANI that railway officers have rushed to the spot and senior officials of Northeast Frontier Railway will also visit the…

    — ANI (@ANI) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : उत्तराखंड में तबाही मचा रहा मॉनसून, कई पुल और सड़कें ध्वस्त, अब तक 461 करोड़ का नुकसान

सीएम का शोक व्यक्त : इस हादसे को लेकर मिजोरम के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'आइजोल के निकट सैरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया; कम से कम 17 श्रमिकों की मौत: बचाव कार्य जारी. इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हूं. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.'

रेलवे देगा अनुग्रह राशि : रेल मंत्री अश्निवी वैष्णव ने मिजोरम में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त होने के कारण जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. उन्होंने यह भी कहा कि मामूली रूप से घायल श्रमिकों को 50,000 रूपये की राशि दी जाएगी . रेल मंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, 'मिजोरम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य प्रशासन और रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी जबकि गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.'

ममता बनर्जी ने हादसे को बताया हत्याकांड: अब इस हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल पर काम करने के दौरान मजदूरों की मौत पर रेलवे की आलोचना की. कोलकाता में एक समारोह में उन्होंने इस हादसे की जिम्मेदारी रेलवे पर डाल दी. ममता ने हादसे को हत्याकांड करार देते हुए कहा कि रेलवे इस हत्याकांड की जिम्मेदारी से इनकार नहीं कर सकता.

(अतिरिक्त इनपुट-भाषा)

Last Updated : Aug 23, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.