ETV Bharat / bharat

हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी को सरकारी नौकरी और ₹25 लाख देगी मिजोरम सरकार - Hockey star Lalremsiami

मिजोरम सरकार भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी को सरकारी नौकरी देगी. इसके अलावा मिजोरम सरकार उन्हें 25 लाख रुपये नगद भी देगी. पढ़िए पूरी खबर...

हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी
हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 3:56 PM IST

नई दिल्ली : मिजोरम सरकार ने घोषणा की है कि भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी को सरकारी नौकरी की पेशकश की जाएगी. उन्हें 25 लाख रुपये नगद भी दिए जाएंगे. इसके अलावा उनके गृहनगर में घर बनाने के लिए उन्हें एक प्लाट भी दिया जाएगा.

इसके अलावा राज्य सरकार ने उनकी तैयारियों के लिए 20 लाख रुपये मंजूर किये हैं.

बता दें कि भारत की महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को खेले गए कांस्य पदक के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा. साल 2016 के रियो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाली ब्रिटिश टीम ने अपने आठवें ओलंपिक में तीसरी बार कांस्य पदक जीता है. तीसरी बार ओलंपिक खेल रहे भारत को चौथा स्थान मिला.

यह भी पढ़ें- देखें तस्वीरों में...हाथों से ब्रॉन्ज फिसलते ही जब रो पड़ीं भारतीय शेरनियां

ओई हॉकी स्टेडियम नार्थ पिच पर हुए इस मैच में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अपना तीसरा ओलंपिक खेल रहा भारत एक समय 0-2 से पीछे चल रहा था, लेकिन उसने दनादन तीन गोल दागकर हाफ टाण तक 3-2 की लीड ले ली. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने लगातार दो गोल दाग मैच अपने पक्ष में कर लिया.

(एएनआई)

नई दिल्ली : मिजोरम सरकार ने घोषणा की है कि भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी को सरकारी नौकरी की पेशकश की जाएगी. उन्हें 25 लाख रुपये नगद भी दिए जाएंगे. इसके अलावा उनके गृहनगर में घर बनाने के लिए उन्हें एक प्लाट भी दिया जाएगा.

इसके अलावा राज्य सरकार ने उनकी तैयारियों के लिए 20 लाख रुपये मंजूर किये हैं.

बता दें कि भारत की महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को खेले गए कांस्य पदक के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा. साल 2016 के रियो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाली ब्रिटिश टीम ने अपने आठवें ओलंपिक में तीसरी बार कांस्य पदक जीता है. तीसरी बार ओलंपिक खेल रहे भारत को चौथा स्थान मिला.

यह भी पढ़ें- देखें तस्वीरों में...हाथों से ब्रॉन्ज फिसलते ही जब रो पड़ीं भारतीय शेरनियां

ओई हॉकी स्टेडियम नार्थ पिच पर हुए इस मैच में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अपना तीसरा ओलंपिक खेल रहा भारत एक समय 0-2 से पीछे चल रहा था, लेकिन उसने दनादन तीन गोल दागकर हाफ टाण तक 3-2 की लीड ले ली. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने लगातार दो गोल दाग मैच अपने पक्ष में कर लिया.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.